Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पिछले 02 दिनों से हो रही लगातार बारिश के शनिवार को थमने के बाद उप विकास आयुक्त (डीडीसी) गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता (एसी) मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास (एसडीओ) ओम प्रकाश गुप्ता ने शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। राहत कार्य में जुटे संबंधित अधिकारियों/कर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया। Click to see Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डीडीसी, एसी एवं एसडीओ ने बोकारो स्टील सिटी के दुंडी बाग, सेक्टर 12/सेक्टर 09 के इलाकों का निरीक्षण किया। जल जमाव वाले क्षेत्रों में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं अत्यधिक बारिश के कारण जर्जर क्वार्टरों में रह रहे लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करने एवं सिटी क्षेत्र में चल रहें क्वार्टर बिल्डिंग की मरम्मत कार्य में तेजी लाने को बीएसएल टीए डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिया। Click to see Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डीडीसी, एसी एवं एसडीओ ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। वार्डों में जल जमाव वाले क्षेत्रों में सुबह से जल निकासी एवं नालों की साफ – सफाई के संबंध में नगर प्रशासन से जानकारी ली। जल जमाव वाले वार्डों में अतिरिक्त मोटर लगाकर पानी की निकासी एवं क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव का निर्देश दिया। Click to see Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आगे, पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल बोकारो का जायजा लिया। उन्होंने सिविल सर्जन एवं अस्पताल उपाधीक्षक से अस्पताल परिसर की साफ-सफाई एवं अत्यधिक बारिश एवं इससे उत्पन्न जल जमाव से होने वाले बिमारियों के उपचार/दवा की तैयारियों की जानकारी ली। सिविल सर्जन को चिकित्सकों की टीम व कुछ अतिरिक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इस बाबत व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Click to see Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x