Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर किया जा रहा है कार्य करीब-करीब समाप्त होने पर है। एएआई (AAI) द्वारा किया जा रहा कंस्ट्रक्शन और रनवे पर RESA का काम अब लगभग ख़त्म हो चूका है। नया फायर स्टेशन बनकर तैयार हो चूका है। उसके रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण में है। बूटिफिकेशन का कार्य हो रहा है ताकि एयरपोर्ट सुन्दर लगे। बोकारो एयरपोर्ट का एंट्री और एग्जिट गेट बन रहा है।
बता दें, बोकारो एयरपोर्ट में घुसने और निकलने के लिए दो अलग-अलग बड़े गेट होंगे। अभी जो गेट है वह मेंन एंट्री गेट होगा और थोड़ी दूर पर उषा पेट्रोल पंप के ठीक उलटे तरफ एग्जिट गेट बनाया जायेगा। गेट का डिज़ाइन रांची एयरपोर्ट के गेट से मिलता जुलता है। संभवतः गेट अगले हफ्ते तक बन कर आ जायेगा और लगा दिया जायेगा।
एएआई (AAI) के रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर बिनोद शर्मा ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का कंस्ट्रक्शन का कार्य अब खत्म हो चला है। 96 प्रतिशत काम हो चूका है और जो थोड़ा सौंदर्यीकरण और गेट आदि का कार्य हो रहा है, वह 10-15 दिनों में खत्म हो जायेगा। इसके बाद डॉक्यूमेंटेशन और लाइसेंसिंग प्रोसेस जैसे खत्म होगा, वैसे उड़ाने चालू हो जाएगी।