Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट से कमर्शियल फ्लाइट चालू होने का रास्ता अब और साफ़ हो गया है. उड़ान शुरू होने में आ रही सबसे बड़ी अड़चन समाप्त हो गई है. एयरपोर्ट के अंदर रुकावट बने रहे पेड़ो को हटाने का आदेश वन विभाग के उच्च स्तरीय कमिटी ने दे दिया है. साथ ही नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) नें बीएसएल द्वारा एरोड्रम लाइसेंस सम्बंधित भेजे गए एप्लीकेशन के जवाब में कुछ टेक्निकल डाटा, सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स सहित अन्य जानकारी मांगी है.
एयरपोर्ट कब चालू होगा ? इस साल होगा की अगले साल होगा ? इतना लेट क्यों हो रहा है ? आदि कई ऐसे सवाल लोगो के मन में उठ रहे है. हालांकि बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान चालू होने की कोई भी तारीख अभी बता पाना एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) के लिए संभव नहीं है, पर विस्तारीकरण कार्य में लगे अधिकारियो द्वारा लगाए जा रहे अनुमान पर अगर भरोसा करें तो सितम्बर तक ट्रायल रन हो जायेगा. बोकारो विधायक बिरंची नारायण भी उड़ान शुरू कराने के लिए लगातार लगे हुए है.
एयरपोर्ट विस्तारीकरण में रोड़ा बन रहे इन पेड़ो को हटवाने में भी बोकारो विधायक का अहम योग्यदान है. पिछले कई महीनो से यह 1772 पेड़ो को हटाने की फाइल धूल फांक रही थी. NOC के लिए वन विभाग के उच्च स्तरीय कमिटी के अधिकारियो से रांची में मिलकर विधायक नें प्रक्रिया जल्द समाप्त कराई. पेड़ो को हटाने सम्बन्धी अनुमति मिलने से बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) भी राहत में है. एयरपोर्ट रांची के डायरेक्टर के.एल अग्रवाल ने भी कहा है कि पेड़ो के अलावा सब तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि बीएसएल द्वारा भेजे गए एरोड्रम लाइसेंस एप्लीकेशन में कुछ शोर्टकमिंग्स पाए गए है. जिसपर DGCA ने पत्र भेज जवाब माँगा है. करीब 20 पॉइंट पर डीजीसीए ने फिर से सेल-एएआई से जवाब और डाक्यूमेंट्स मांगा है. जिस पर काम हो रहा है और इस हफ्ते जवाब भेज दिए जायेंगे. बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एविएशन के हेड लक्ष्मी दास, एयरपोर्ट डायरेक्टर, के.एल अग्रवाल, बोकारो एयरपोर्ट की हेड प्रियंका शर्मा आदि अधिकारी इस काम में लगे हुए है. बोकारो विधायक बीच-बीच में इनसे कोआर्डिनेट कर रहे है की काम की रफ़्तार न रुके.
एक अधिकारी के अनुसार DGCA के पूछे गए पॉइंट्स पर जवाब जाने के बाद उनकी टीम बोकारो आएगी. एयरपोर्ट का जायजा लेगी. फिर चेकलिस्ट भेजेगी. जिसे पूरा करने के बाद ट्रायल रन संभव है. पेड़ हटाने सहित यह सब प्रक्रिया अगस्त या सितम्बर पहले हफ्ते तक पूरी हो जाएगी.
बोकारो विधायक बिरंची नारायण नें वन विभाग के RCCF एंव उच्च कमिटी के अध्यक्ष, वाई के दास को एयरपोर्ट से पेड़ हटवाने सम्बन्धी NOC प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीनो के अंदर बोकारो के लोग हवाई यात्रा का आनंद लेंगे.