Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Airport: “राजनीति मत करिए, काम कब होगा बताइए”-नाराज सांसद-विधायक BSL से पूछते रहे सवाल


Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट के उद्घाटन में लगातार हो रही देरी को लेकर सांसदों, मंत्रियों और विधायकों ने जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जाहिर की। बैठक में मौजूद बीएसएल के चीफ जनरल मैनेजर और जनरल मैनेजर को जनप्रतिनिधियों ने जमकर फटकार लगाई। “बीएसएल अपना काम ही नहीं कर रहा है और दोष सरकार पर मढ़ रहा है“, जनप्रतिनिधियों का कहना था। जब अधिकारियों से एयरपोर्ट का काम कब तक पूरा होगा, यह पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में केवल DGCA क्लीरेंस की बात दोहराई।

धनबाद सांसद ढुलू महतो – “राजनीति मत करिए”
बैठक में मौजूद धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने बीएसएल अधिकारियों को कड़े शब्दों में लताड़ा। “गवर्नमेंट से जो होना है, वो होगा, लेकिन आप अपना काम क्यों नहीं कर रहे हैं?” उन्होंने कहा।  “बीएसएल का दोष सरकार पर मत दीजिए। बोकारो एयरपोर्ट से विमान कैसे उड़ेंगे, ये बताइए। आप अपना काम कब तक करेंगे, इसका जवाब दीजिए। राजनीति मत करिए।”  Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

पेयजल मंत्री योगेंद्र महतो – “जवाब चाहिए – झुग्गी हटाई या नहीं?”
गोमिया विधायक और राज्य के पेयजल मंत्री योगेंद्र महतो ने भी बीएसएल अधिकारियों को घेरा। “पहले बताइए, क्या आपने दुंदीबाग की झुग्गियों और बुचरखाना को हटाया है? उसका जवाब चाहिए“, उन्होंने पूछा। “आपने सीधा सरकार के मत्थे पर डाल दिया। हर बार राज्य सरकार – केंद्र सरकार की रट लगाते हैं। अरे! इससे आगे भी कुछ बोलिए। बिना बुचरखाना हटाए क्लीरेंस कैसे मिलेगा?” योगेंद्र महतो ने यह भी कहा: “मॉल और मैरिज हॉल के लिए ज़मीन तुरंत दे देते हैं, लेकिन एयरपोर्ट के लिए नहीं! व्यापारीकरण तो आपसे कोई सीखे।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल – “धरना देना पड़ेगा, तभी काम होगा”
बैठक में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने भी बीएसएल की कार्यशैली पर सवाल उठाया और तीखे तेवर में कहा: “बताइए, बुचरखाना कब तक रिलोकेट करेंगे?” उन्होंने सुझाव दिया कि यदि काम में टालमटोल की यही स्थिति रही तो कड़ा कदम उठाना पड़ेगा। “अच्छा, ऐसा करते हैं — सांसद महोदय के माध्यम से हम सब मिलकर एक अनिश्चितकालीन धरना और प्लांट गेट जाम करने की चेतावनी का पत्र बीएसएल को दे देते हैं, तभी काम होगा।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

#BokaroAirport, #BSL, #JharkhandPolitics, #AirportDelay, #MPvsBSL, #PublicAccountability, #InfrastructureIssues, #BokaroNews, #AirportProject, #GovernmentVsBSL, #DevelopmentDelay, #JharkhandUpdates, #PoliticalAction, #PublicOutcry, #DISHAmeeting


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!