Bokaro: एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) ने बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के काम को लगभग समाप्त करते हुए गुरुवार को उषा पेट्रोल पंप के सामने एग्जिट गेट खड़ा कर दिया है। अंदर थोड़ा बहुत बूटिफिकेशन कार्य बचा हुआ है जो अगले 15 दिनों में खत्म हो जायेगा। बाकि सब बड़े कंस्ट्रक्शन, रनवे और बॉउंड्रीवॉल का काम समाप्त हो गया है। रनवे के दोनों ओर फिर से झाड़िया और पेड़ उगने लगे है जिसे हटा दिया जायेगा।
बताया जा रहा है कि, AAI के साथ जो स्टेट गवर्नमेंट का MOU हुआ था उस हिसाब से बोकारो एयरपोर्ट के एक्सपेंशन का सारा काम हो चूका है। अब फेज -2 में क्या काम करना है इसपर AAI प्लानिंग कर रहा है। फिलहाल अब सबसे बढ़ा काम जो रह गया है वह है एरोड्रम लाइसेंसिंग का। AAI और बीएसएल दोनों मिलकर डॉक्यूमेंट तैयार कर रहे है।
डॉक्यूमेंट तैयार होते ही DGCA को भेजा जायेगा। जिसके बाद एरोड्रम स्टैंडर्ड्स डायरेक्टरेट (DGCA) की टीम फिज़िकल वेरिफिकेशन करेगी। अगर कुछ खामी पायेगी तो उसे फिर से ठीक करने को AAI को कहा जायेगा। जिसके बाद एरोड्रम लाइसेंस प्राप्त होगा और उड़ाने चालू हो पाएंगी। बताया जा रहा है कि डॉक्यूमेंट भेजने के बाद से इस पुरे प्रक्रिया में कम से कम तीन महीने लगेंगे।
2024 election se phle kuch nahi hone wala