Hindi News

Bokaro Airport: क्या BSL अतिक्रमण कर बनी मीट दुकानों के लिए देगा नया स्थान ? प्रशासन का निर्देश


Bokaro: वर्षों से प्रतीक्षित बोकारो हवाई अड्डे के संचालन की राह अब साफ होती नजर आ रही है। जिला प्रशासन ने इस दिशा में कमर कस ली है और तैयारियों को तीव्र गति दे दी गई है। बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें एयरपोर्ट शुरू करने में आ रही समस्याओं और उनकी समाधान प्रक्रिया की गहन समीक्षा की गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

सभी बाधाओं को तीन माह में करें दूर

बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि एयरपोर्ट संचालन में आ रही सभी प्रमुख अड़चनों को आगामी तीन माह में पूरी तरह दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करें। राज्य सरकार इस परियोजना को लेकर पूरी तरह गंभीर है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

बैठक में उपायुक्त ने क्रम वार विभिन्न बिंदुओं प्रदूषण क्लियरेंस,बीसीएएस स्कियूरिटी क्लियरेंस, सतनपुर के पहाड़ी पर उच्च तीव्रता वाले फ्लैस लाइट का अधिष्ठापन, एयरपोर्ट की सुरक्षा एवं अग्निशमन हेतु स्थायी रूप से मानवबल की उपलब्धता, बोकारो एयरपोर्ट पर 02 एसीएफटी वाहन की तैनाती, एयरपोर्ट के लिए एबुलेंस एवं एयरपोर्ट समीप मीट शाप को स्थानांतरित करने पर चर्चा कर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

चिन्हित स्थान का करें संयुक्त निरीक्षण

एयरपोर्ट की परिधि के समीप अवस्थित मीट शॉप को हटाने और वैकल्पिक स्थल पर स्थानांतरित करने को लेकर उपायुक्त ने बीएसएल द्वारा चिन्हित अन्य स्थानों को बीएसएल – अनुमंडल पदाधिकारी चास को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर किसी एक स्थान को फाइनल करने को कहा। ताकि हवाई अड्डा परिसर की स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके।

इसके अलावा उपायुक्त ने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए बोकारो एयरपोर्ट के सामने स्थित मुख्य सड़क का वैक्लपिक मार्ग तैयार करने को बीएसएल को कंस्लटेंट नियुक्त कर डीपीआर तैयार करने को कहा।

बताया जा रहा है कि बीएसएल प्रबंधन ने सेक्टर 12 मोड़ पर उसके जमीन पर अतिक्रमण कर बने मीट दुकानों को पहले ही अवैध घोषित कर रखा है. बीएसएल की संपदा न्यायलय ने दुंदीबाग़ के मीट दुकानों समेत अन्य के खिलाफ बेदखली का आदेश भी पारित कर रखा है. इससे पहले जिला प्रशासन ने 22 मीट की दुकानों को चिन्हित कर उन्हें हटाने का आदेश दिया था. 2010 में हाई कोर्ट ने बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण का स्वत: संज्ञान लिया और बीएसएल प्रबंधन को इसे हटाने का आदेश दिया था. ऐसे में देखना यह है कि बीएसएल जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इन मीट दुकानों के लिए वैकल्पिक जमीन की व्यवस्था करती है या नहीं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पर्यावरणीय क्लियरेंस

उपायुक्त ने एयरपोर्ट के संचालन में आवश्यक पर्यावरणीय अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) शीघ्र प्राप्त करने को बोर्ड से पत्राचार करने को बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया। साथ ही, पत्राचार की कापी जिला को समर्पित करने को कहा ताकि जिला स्तर से भी इस दिशा में सकारात्मक पहल किया जाय।

सुरक्षा क्लियरेंस को लेकर 10 वाच टावर का कराएं निर्माण

बैठक में एयरपोर्ट की सुरक्षा संबंधी स्वीकृति हेतु बीसीएएस से संपर्क की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने बोकारो एयरपोर्ट की डीडीएम को परिसर में 10 वाच टावर का निर्माण आगामी तीन माह में पूरा करने को कहा। मुख्यालय स्तर से बात करते हुए अगस्त माह में कार्य शुरू करने की बात कहीं।

सतनपुर पहाड़ी पर हाई-इंटेंसिटी फ्लैश लाइट का अधिष्ठापन

उड़ान के मार्ग को स्पष्ट रखने एवं विमान की सुरक्षित लैंडिंग हेतु सतनपुर पहाड़ी पर हाई-इंटेंसिटी फ्लैश लाइलगाना अनिवार्य है। आधारभूत संरचना व समूचित प्रकाश की व्यवस्था वन प्रमंडल एवं बिजली विभाग संयुक्त रूप से कार्य करेगा। इस कार्य को भी निर्धारित समय में शुरू करने को कहा। हाई-इंटेंसिटी फ्लैश लाइट का कनेक्शन विद्युत, बैट्री एवं सोलर पैनल तीनों व्यवस्था से होगी, इसे सुनिश्चित करने को कहा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

अग्निशमन को लेकर स्थायी मानवबल की उपलब्धता

एयरपोर्ट पर अग्निशमन सेवा के लिए स्थायी रूप से प्रशिक्षित मानवबल की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर विभाग से पत्राचार करने, अन्य जिलों में पदस्थापित प्रशिक्षित मानवबल को बोकारो जिले में ही स्थानांतरण करने की बात कहीं।

एयरपोर्ट पर एएफटीफ अग्निशमन वाहनों की तैनाती

अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुरूप, 02 एएफटीफ वाहन बोकारो एयरपोर्ट पर तैनात किया जाना है। इसमें 01 एफटीएफ अग्निशमन वाहन उपलब्ध है। एक की मांग राज्य मुख्यालय से करने की चर्चा हुई। इस दौरान उपायुक्त ने उपलब्ध एफटीएफ अग्निशमन वाहन का नियमित अंतराल पर आपरेशनल रखने का अग्निशमन पदाधिकारी आर के सिंह को निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

सिविल सर्जन एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करें

आपात स्थिति में आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा सुविधा हेतु एक स्थायी एम्बुलेंस की व्यवस्था जरूरी है। इसको लेकर बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन को राज्य से पत्राचार कर एबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

चिन्हित स्थान का करें संयुक्त निरीक्षण

एयरपोर्ट की परिधि के समीप अवस्थित मीट शॉप को हटाने और वैकल्पिक स्थल पर स्थानांतरित करने को लेकर उपायुक्त ने बीएसएल द्वारा चिन्हित अन्य स्थानों को बीएसएल – अनुमंडल पदाधिकारी चास को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर किसी एक स्थान को फाइनल करने को कहा। ताकि हवाई अड्डा परिसर की स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

इसके अलावा उपायुक्त ने भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए बोकारो एयरपोर्ट के सामने स्थित मुख्य सड़क का वैक्लपिक मार्ग तैयार करने को बीएसएल को कंस्लटेंट नियुक्त कर डीपीआर तैयार करने को कहा।

समन्वय व समयबद्धता से होगा कार्यान्वयन

उपायुक्त ने सभी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि एयरपोर्ट के शीघ्र संचालन को लेकर राज्य सरकार गंभीर है, अतः इसमें कोई भी ढ़िलाई स्वीकार्य नहीं होगी। विभागीय समन्वय और निरंतर अनुश्रवण के माध्यम से तीन माह की समय-सीमा में सभी अवरोधों को दूर कर कार्य पूर्ण करें। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

 

#BokaroAirport, #BSL, #Encroachment, #MeatShops, #DistrictAdministration, #AirportDevelopment, #JharkhandNews, #UrbanPlanning, #BokaroNews, #InfrastructureUpdate, #CleanAirportZone, #BSLAction, #AirportClearance, #AviationNews, #SmartCityBokaro


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!