Hindi News

बोकारो विधानसभा क्षेत्र: हर मतदाता का रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाना और घर में स्टीकर चिपकाना अनिवार्य


Bokaro: सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चास मिथिलेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र के बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० सुपरवाईजर के साथ पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन चास प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई, जिसके तहत दिनांक 23.06.2023 से 28.06.2023 तक निर्धारित किया गया है।

प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बी०एल०ओ० एंव सुपरवाईजर को मुख्य बिन्दुओ पर दिशा निदेश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चास श्री मिथिलेश कुमार चौधरी ने सभी बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर को gender ration एवं EP Ration की जानकारी दी गई। साथ ही सभी को वर्तमान में अनुमानित gender ration एवं EP Ration व्हाट्सऐप के माध्यम से साझा किया जाएगा ताकि युवा मतदाता एवं भावी मतदाता का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

■ आगामी लोकसभा चुनाव हेतु सभी बी०एल०ओ० को अपने मतदान केंद्रों की स्थलीय जांच कर नये मतदाता का नाम जोड़ने एवं स्थानान्तरित मतदाता का नाम विलोपित करने का निर्देश दिया-

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चास श्री मिथिलेश कुमार चौधरी ने सभी बी०एल०ओ० एवं बी०एल०ओ० सुपरवाईजर को Pre revision activities एवं revision activities के तहत सम्पूर्ण कार्य की जानकारी तिथिवार दी। साथ ही आगामी लोकसभा हेतु सभी बी०एल०ओ० को अपने मतदान केंद्रों की स्थलीय जांच कर नये मतदाता का नाम जोड़ने एवं स्थानान्तरित मतदाता का नाम विलोपित करने का निर्देश दिया। उंन्होने नाम विलोपित करने हेतु ECI द्वारा निर्गत SOP का सख्ती से पालन करने को कहा।

■ आगामी चुनाव होने वाले चुनाव में चुनाव प्रतिशत में बढोतरी करने हेतु सभी मतदान केन्द्रों में जागरूकता फैलाने हेतु ग्राम सभा का आयोजन करने को कहा-

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चास श्री मिथिलेश कुमार चौधरी ने पूर्व के लोकसभा एवं विधानसभा में चुनाव प्रतिशत कम होने की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी चुनाव होने वाले चुनाव में चुनाव प्रतिशत में बढोतरी करने हेतु सभी मतदान केन्द्रों में जागरूकता फैलाने हेतु ग्राम सभा का आयोजन करने का निदेश दिया तथा स्वीप कार्यक्रम का आयोजन भी करने को कहा।

उन्होंने चुनाव पाठशाला, निर्वाचन साक्षरता क्लब, भावी मतदाता एवं युवा मतदाता के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए सभी का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जाना है।

■ हर मतदाता का रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाना है तथा स्टीकर मतदाता के घर में चिपकाना अनिवार्य-

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, चास श्री मिथिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि सभी मतदाता का आधार लिंक सत्प्रतिशत करना अनिवार्य है। इसके साथ ही सभी बी०एल०ओ० को घर- घर सर्वे हेतु pre printed रजिस्टर एवं एक स्टीकर आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें हर मतदाता का रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाना है तथा स्टीकर मतदाता के घर में चिपकाना है।

साथ ही स्टीकर में भाग संख्या एवं दो भ्रमण की तिथि अंकित करना है। उन्होंने बी०एल०ओ० एवं सुपरवाईजर को बी०एल०ओ० एप के बारे में बताया गया है। साथ ही बी० एल०ओ० एप के माध्यम से सभी प्रकार के प्रपत्रों को ऑन लाईन भर कर प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया है

प्रशिक्षण के दौरान सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रभारी उप समाहर्ता छवि बाला बारला, जिला सामान्य शाखा, बोकारो ने की.पंकज कुमार, निर्वाचन कंप्यूटर ऑपरेटर, उप -प्रखंड कार्यालय, चास, प्रेमदीप प्रसाद निर्वाचन कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रखंड कार्यालय, चास उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!