Bokaro: जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों (34-गोमिया, 35-बेरमो, 36-बोकारो, 37-चंदनकियारी) में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नाम-निर्देशन प्रक्रिया मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई। पहले दिन, केवल नामांकन पत्र खरीदे गए, जबकि दूसरे दिन भी किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त विजया जाधव ने बताया कि दूसरे दिन चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा।
गोमिया विधानसभा क्षेत्र में मृणाल कांति देव (हिन्दुस्तान जनता पार्टी) और निखिल कुमार सोरेन (आदिवासी किसान मजदूर पार्टी) ने नामांकन पत्र खरीदे।
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में जगदीश केवट (निर्दलीय) और मंजूर आलम (आजाद समाज पार्टी) ने नामांकन पत्र लिए।
बोकारो विधानसभा क्षेत्र में तपन कुमार (पिपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया), अमरेंद्र कुमार झा (निर्दलीय), और डॉ. महेंद्र प्रसाद रजक (निर्दलीय) ने नामांकन पत्र खरीदे।
चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में ममता खेत्रपाल (बीएमपी) ने नामांकन पत्र लिया।