Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया ने संयुक्त आयकर आयुक्त, सहायक आयुक्त उत्पाद एवं सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया ने बैठक के क्रम में सभी बैंक प्रतिनिधियों को निदेश दिया कि नियमित रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त बोकारो को जिला द्वारा उपलब्ध कराएं गए प्रपत्र में जानकारी देंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान यदि 1 लाख रुपये से अधिक संदेहास्पद कैश की निकासी या जमा/RTGS की जाती है, उम्मीदवार या उसके पति/पत्नी संबंधी आश्रित 01 लाख रुपये से अधिक की निकासी या जमा करते है, तो इसका CEO Website में उपलब्ध शपथ पत्र में सूचना उपलब्ध कराएंगे।
चुनाव के दौरान राजनीतिक दल 01 लाख रुपये से अधिक की निकासी या जमा करते है, बैंक को किसी पर संदेह हो कि कैश की निकासी का उपयोग मतदाताओं को लुभाने में किया जा रहा है तो अविलम्ब इसकी सूचना देंगे।
10 लाख रूपये या इससे अधिक के कैश लेन-देन होने पर भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के साथ-साथ संयुक्त आयकर आयुक्त एवं व्यय लेखा कोषांग को इसकी अविलंब सूचना देंगे। उन्होंने उक्त सभी निर्देशों का अनुपालन करने के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया।
वहीं,बैठक में उपस्थित संयुक्त आयकर आयुक्त को निर्देश दिया कि बोकारो जिला अन्तर्गत रेलवे स्टेशन, होटल, हवाला एजेंट, विभिन्न दलाल आदि के एजेंसियों, व्यक्तियों एवं स्थलों पर चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान अवैध नगदी पाये जाने पर समुचित कार्रवाई करेंगे।
राज्य में चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जाँच अधिकारी की नियुक्ति की जानी है। जिले में 24×7 नियंत्रण कक्ष और शिकायत निवारण कक्ष स्थापित करेंगे, जहाँ किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर यथा किसी प्रकार से रिश्वत या अन्य प्रलोभन द्वारा मतदाता को प्रभावित किया जा रहा है, पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
संयुक्त आयकर आयुक्त को शिकायत की सूचना सत्यापित होने के पश्चात उसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने का निर्देश दिया।अपर नगर आयुक्त चास ने लकोसभा निर्वाचन 2024 को लेकर शराब के अवैध भंडारण एवं वितरण की रोकथाम हेतु विस्तृत निर्देश सहायक उत्पाद आयुक्त को दिया। सहायक उत्पाद आयुक्त ने इस दिशा में अब तक की गई कार्रवाईयों से उन्हें अवगत कराया।
मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, लीड बैंक मैनेजर आबीद हुसैन,सीएसआर नोडल शक्ति कुमार समेत संबंधित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।