Hindi News

बोकारो बार के युवा वकील सुरजीत मुखर्जी की तालाब में डूबने से मौत, कोर्ट रहेगा बंद


Bokaro: बोकारो बार एसोसिएशन के युवा और होनहार वकील सुरजीत मुखर्जी (36) की शुक्रवार को चास के पथरकट्टा साइड, चंदनकियारी रोड पर स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से बोकारो के वकील समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। Join Whatsapp- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

सुरजीत मुखर्जी के असामयिक निधन पर बोकारो बार एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कॉउन्सिल मेंबर, रणजीत गिरी ने कहा, “सुरजीत एक प्रतिभाशाली और समर्पित वकील थे। उनकी अचानक मौत से हम सभी गहरे सदमे में हैं। यह न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे वकील समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है। उनकी यादें और उनका योगदान हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।”

उन्होंने कहा कि सुरजीत के निधन के शोक में बोकारो कोर्ट ने कल, शनिवार 07.09.2024 को कामकाज बंद रखने का निर्णय लिया है। कोर्ट परिसर में कल दोपहर 1:30 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी शामिल होंगे। Join Whatsapp- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#BokaroBar #SurjeetMukherjee #LawyerCommunity #CourtClosure #TragicAccident #BokaroNews


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!