Hindi News

Bokaro: जबरदस्त हुआ, बोकारो क्लब में हर घर तिरंगा को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम….देखिये फोटो न्यूज़


Bokaro: जिला प्रशासन द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बोकारो क्लब में शुक्रवार को एक सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नन्हें कलाकारों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य के माध्यम से दर्शकों में देशभक्ति का संचार किया।

एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर रंगारंग नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों के मन को खूब भाया। सभी को झुमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में बैंड पार्टी टीम सेलीब्रेशन ने भी अपने गीत और मधुर संगीत संदेशे से आते हैं…, मेरी देश की धरती…,जो खून गिरा पर्वत पर…, जो शहीद हुए हैं जरा याद करो उनकी कुर्बानी… ने सबकों देश भक्ति धुनों पर झुमने पर मजबूर कर दिया।

सेक्टर-12 स्थित पेंटेकोस्टल असेंबली स्कूल के छात्रों ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं…, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जरीडीह के छात्रों ने संथाली गीत.. मेरा झारखंड प्यारा झारखंड…, सेक्टर पांच स्थित जीजीपीएस स्कूल के छात्रों ने मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती…

चिराचास स्थित रेनबो पब्लिक स्कूल के छात्रों ने एक रहे हैं एक रहेंगे…, सेक्टर फोर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने मैं रहूं या ना रहूं भारत ये रहना चाहिए…, सेक्टर फोर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जागों मेरे देश…, सेक्टर फाइव स्पीड अय्यप्पा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जय हो…, सीआरपीएफ 24 वी. बटालियन के जवानों ने भी इस कार्यक्रम में देश के हम हैं रक्षक… अपनी अनोखी अंदाज में प्रस्तुति से चार चांद लगा दिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर माननीय सांसद धनबाद लोकसभा क्षेत्र  पशुपति नाथ सिंह,  विधायक बोकारो बिरंची नारायण, विधायक बेरमो जय मंगल सिंह, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी,उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी.,जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष,अपर नगर आयुक्त  अनिल कुमार,अपर समाहर्ता सदात अनवर एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।

DC, Bokaro, Kuldeep Chaudhary
SP, Chandan Kumar Jha

 

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!