Bokaro: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के ब्लड बैंक और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) बोकारो डिपो के संयुक्त तत्वावधान में बालीडीह स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों ने 20 यूनिट रक्तदान किया।
इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य थैलेसीमिया रोगियों को रक्त उपलब्ध कराना और रक्त के थक्के से पीड़ित लोगों को रक्त उपलब्ध कराना था। इसके अभाव में लोगों की जान न जाए, इसके लिए लोगों में जागरूकता फैलाना था। बताया गया कि एक यूनिट रक्त से तीन लोगों की जान बच सकती है तथा कोई भी स्वस्थ 18 से 60 वर्ष का पुरुष वर्ष में चार बार तथा स्वस्थ महिला वर्ष में तीन बार स्वेच्छा से रक्तदान कर सकती है।
रक्तदान करने से शरीर के किसी भी अंग में कमजोरी नहीं आती है। इस अवसर पर बोकारो जनरल अस्पताल के ब्लड बैंक के डॉ सुरेंद्र कुमार, झारखंड सरकार की काउंसलर कविता कुमार तथा बोकारो जनरल अस्पताल के ब्लड बैंक से रजिता एक्का, रेशमा, मनीष पैट्रिक, महेंद्र प्रसाद, सौरव, विभूतिका कौशल आदि उपस्थित थे।