Bokaro: जिले के बोकारो पावर सप्लाई कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (BPSCL) के बॉयलर नंबर 9 में खराबी आने के कारण शनिवार की शाम कुछ घंटों के लिए बिजली उत्पादन प्रभावित रहा. इस कारण बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टरों में कई घंटों तक बिजली गुल रही. अपर्याप्त बिजली आपूर्ति को देखते हुए, बीएसएल प्रबंधन एक-एक कर सेक्टरों में लोड शेडिंग करता रहा. इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि बीएसएल (BSL) अपने प्लांट और टाउनशिप के लिए बीपीएससीएल (BPSCL) और डीवीसी (DVC) से बिजली लेता है. शनिवार की शाम तकनीकी कारणों से बीपीएससीएल के नवीनतम बॉयलर नंबर 9 ने काम करना बंद कर दिया. जिस कारण बिजली उत्पादन 140 मेगावाट से घटकर करीब 100 मेगावाट हो गया. प्लांट में स्टील उत्पादन प्रभावित न हो, इसके लिए टाउनशिप में बिजली कटौती की गई.
शहर के सेक्टर 9, सेक्टर 8, सेक्टर 12, सेक्टर 3, सेक्टर 2 और सिटी सेंटर में सबसे ज्यादा देर तक ब्लैकआउट रहा. बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात तक बीपीएससीएल की टीम सीईओ आनिंदा दास के मार्गदर्शन में स्थिति को सामान्य करने में जुटी रही. दूसरे बॉयलर को चालू कर दिया गया है, जिससे उत्पादन सामान्य होने में कुछ घंटे लगेंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शनिवार आधी रात तक बीपीएससीएल का बिजली उत्पादन 140 मेगावाट हो जाएगा। पूछे जाने पर बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने कोई टिप्पणी नहीं की।