Bokaro: दिवाली के दिन बोकारो के गरगा ब्रिज के समीप पटाखों की दुकानों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस आग में कई दुकानें जलकर खाक हो गईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। Video:
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और पांच दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण गरगा ब्रिज के दोनों ओर लंबा जाम लग गया और दुकानदार और ग्राहक इधर उधर भागने लगे । आग लगने के बाद कई जगह बिखरे हुए पटाखों को लोग इकट्ठा करते भी देखे गए। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पटाखों के धमाकों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और धुएं के गुबार से आसमान भर गया। चास और कैंप 2 तक पटाखों की आवाज सुनाई दे रही थी। आग इतनी भयानक थी कि दूर से ही उसके लपटें देखी जा रही थीं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने बताया कि अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे लगी आग में करीब 20 दुकानें जलने की सूचना है। यह घटना दोपहर 3:30 बजे हुई। बीएसएल और जिला फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभाला। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन सामान का भारी नुकसान हुआ है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x