Bokaro: शहर के सबसे व्यस्त इलाके सिटी सेंटर में सब्जी मंडी के पास सड़क किनारे स्थित आधा दर्जन से ज़्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। मौके पर पहुँची बोकारो अग्निशमन सेवा और बीएसएल अग्निशमन दल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और अन्य दुकानों को जलने से बचाया।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग सबसे पहले नंबर प्लेट बनाने वाली एक दुकान में लगी थी। इससे पहले कि वे उसे बुझा पाते, वह आस-पास की अन्य दुकानों में फैल गई और विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक वे फायर स्टेशन (Fire Station) को सूचित कर पाते और दमकल (Fire Brigade) पहुँचती, तब तक कई दुकानें आग की चपेट में आ चुकी थीं। तेज़ लपटें और धुआँ देखकर आस-पास के दुकानदारों ने अपना सामान निकालकर सड़क पर रखना शुरू कर दिया। Video-
बोकारो अग्निशमन केंद्र प्रभारी भगवान ओझा ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे आग बुझा दी गई। बीएसएल अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियों और जिला प्रशासन की एक अग्निशमन टीम ने मिलकर आग पर काबू पाया। इस घटना से हुए नुकसान का आकलन करने का प्रयास जारी हैं। दुकानदारों से पूछताछ के बाद ही कारण और नुकसान की सीमा का पता चल सकेगा।
त्तपरता और सहयोग से भीषण दुर्घटना पर काबू पा लिया: विधायक
विधायक श्वेता सिंह ने बताया की दुकानदारों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है और संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक सहायता की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस कठिन समय में मैं पूरी तरह प्रभावित व्यापारियों के साथ खड़ी हूँ। साथ ही सभी सहयोगियों और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त करती हूँ की सभी की त्तपरता और सहयोग से भीषण दुर्घटना पर काबू पा लिया गया हैं

