Report|Surendra Kumar
Bokaro: गोमिया के बोकारो नदी में पुल के साथ बह गए किसान भोरी लाल प्रजापति का शव 28 घंटे के बाद रविवार को मिल गया। शघटनास्थल से शव लगभग 6 Km दूर हजारी पंचायत के अम्बा टोला के पास नदी में झाड़ियों में फंसा हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला और प्रशासन को सूचना दी। Click to join Whatsapp- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बता दें, शनिवार को भारी बारिश के दौरान 50 वर्षीय भोरी लाल प्रजापति अपना खेत जोतने के लिए निकला था, जो पुल के दूसरी ओर था। पुल पार करते हुए बीच का एक पिलर के धंसने के साथ प्रजापति पानी में बह गया। जिला प्रशासन और स्थानीय ग्रामीण शनिवार से ही शव की खोज में जुटे थे। एनडीआरएफ टीम भी खोज में शामिल की गई थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी।
रविवार को शव अम्बा टोला पलानी गांव के पास नदी के किनारे झाड़ियों में फंसा मिला। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। प्रशासन द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। Click to join Whatsapp- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Click to join Whatsapp- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x