Bokaro: 20 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीएसएल ने अपने कर्मचारियों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया। बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री बी के तिवारी ने सभी कर्मियों और उनके परिवारों से लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। साथ ही, बोकारो में इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का आह्वान किया।
पिछले एक महीने में बीएसएल में विभिन्न कार्यक्रमों के तहत कर्मचारियों को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई और मतदान की अहमियत समझाई गई। जिला प्रशासन के सहयोग से बीएसएल के विभिन्न विभागों जैसे शॉप्स, सीईडी, कोक ओवन, सिन्टर प्लांट और ब्लास्ट फर्नेस आदि में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसके अलावा, बीएसएल ने टाउनशिप और प्लांट परिसर में पोस्टर और बैनरों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की है। कर्मचारियों से लगातार माइकिंग द्वारा मतदान करने की अपील की जा रही है। बीएसएल ने सभी मतदाताओं से 20 नवम्बर को मतदान करने की अपील की है।
#BokaroElection #BSL #VoterAwareness #Election2024 #BokaroVoting