Bokaro: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तथा हॉकी के जादूगर ध्यानचंद की स्मृति में बीएसएल (BSL) के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह की शुरुआत:
समारोह का आरंभ श्री एस रजक द्वारा मुख्य अतिथि और प्रतिभागियों के स्वागत से हुआ। इसके बाद, मुख्य अतिथि कुंदन कुमार ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में 74 खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खेल सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा, 24 प्रशिक्षकों और पूर्व खिलाड़ियों को भी उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
खेल-कूद का महत्व:
कुंदन कुमार ने खेलों को जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया और खिलाड़ियों को आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बीएसएल के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) ए के अविनाश, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सी आर के सुधांशु, सहायक महाप्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं) एस रजक सहित अन्य अधिकारी और बोकारो के विभिन्न विद्यालयों के उत्कृष्ट खिलाड़ी मौजूद थे।
#NationalSportsDay #BSL #MajorDhyanChand #SportsAwards #AthleteRecognition #BokaroSteel #SportsCeremony #SportsExcellence #HockeyLegend #BSLEvents