Hindi News

Bokaro: महिला का बैग छीन भाग रहे बदमाशों को BSL सुरक्षा विभाग की टीम ने खदेड़ा, बाइक छोड़ भागे, महिला घायल


Bokaro| अजयोमयानन्द तरकश
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को बहादुरी भरा काम किया है। अरविंद पासवान के नेतृत्व में सुरक्षा विभाग की टीम ने न सिर्फ 29 साल की एक महिला को लूटने से बचाया, बल्कि बाइक सवार बदमाशों का ऐसा खदेड़ा कि वे डर के मारे अपनी बाइक और छीना हुआ बैग छोड़कर भाग गए। इतना ही नहीं, टीम ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया और उसका सारा सामान पुलिस के हवाले कर दिया। बैग में 5200 रूपये, डॉक्यूमेंट और मोबाइल था। 

बताया जा रहा है कि नगर के सेक्टर 4 एफ स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स के निकट काले रंग की पल्सर बाइक (जेएच09एएस-4462) पर सवार बदमाशों ने सरेआम स्कूटी सवार एक महिला को जख्मी कर उसका बैग छीन लिया. यह घटना सोमवार शाम लगभग 6:00 बजे की है. जख्मी महिला (29 वर्ष) हरला थाना क्षेत्र की रहनेवाली बताई जा रही है. जख्मी महिला को बीएसएल (BSL) सुरक्षा विभाग की टीम ने बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया है. बदमाशों द्वारा छोड़ा गया पल्सर बाइक सेक्टर 9 के स्ट्रीट संख्या 11, झोपड़ी निवासी के नाम पर निबंधित है.

कैसे हुई घटना
घटना के दौरान बीएसएल (BSL) सुरक्षा विभाग की टीम गुजर रही थी. बदमाशों का दुस्साहस देख सुरक्षा विभाग की टीम ने बहादुरी से उनका पीछा किया. पकड़ाने के डर से बदमाश अपनी बाइक और महिला से छीना गया बैग मौके पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए. सुरक्षा विभाग की टीम ने बदमाशों का बाइक और महिला का छीना गया बैग अपने कब्जे में लेकर सेक्टर चार थाना के हवाले कर दिया है, वहीं घटना में जख्मी महिला को भी सुरक्षा विभाग की टीम ने बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना में जख्मी महिला के पूरे शरीर में चोट आई है.

सुरक्षा विभाग की टीम से घिरता देख भाग खड़े हुए बदमाश
बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला करने वाले बीएसएल (BSL) सुरक्षा विभाग के टीम में शामिल होमगार्ड के जवानों ने बताया : सुरक्षा विभाग की टीम प्रतिदिन की भांति विभागीय वाहन पर सवार होकर Sector 4-F क्षेत्र का भ्रमण कर रही थी. इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश स्कूटी सवार महिला को अकेली पाकर चलते वाहन से ही अचानक बैग छीन लिया. घटना में महिला स्कूटी से गिरकर जख्मी हो गई. यह देखकर सुरक्षा विभाग की टीम ने बदमाशों का पीछा किया. अपने आप को सुरक्षा विभाग की टीम से घिरता देखकर बदमाश मौके पर ही बाइक व महिला से छीना गया बैग छोड़कर भाग खड़े हुए.

बदमाशों से मुकाबला करने वाले सुरक्षा विभाग की टीम में अरविंद पासवान, होमगार्ड के जवान वर्षकार पांडेय, राजेश सिंह व प्रभाकर शामिल थे. सेक्टर चार थाना पुलिस जख्मी महिला का बयान लेने का प्रयास कर रही है.

 

Disclaimer: The views, inputs, content or opinions expressed are solely of the author.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!