Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के नगर प्रसाशन विभाग ने शहर के दो बड़े कॉलेजो को ‘फाइनल नोटिस’ भेजा है। सिटी कॉलेज और महिला कॉलेज के प्रिंसिपल को भेजे गए फाइनल नोटिस में, बीएसएल ने 15 दिनों के भीतर आवंटित प्लॉट का नवीनीकरण और अन्य शुल्क जमा करने को कहा है। शुल्क जमा नहीं करने पर बीएसएल पहले तो दोनों कॉलेजो की बिजली काटेगा। फिर आवंटन आदेश को वापस लेने या रद्द करने की कार्रवाई शुरू करेगा।
बीएसएल द्वारा भेजे गए नोटिस के अनुसार सिटी कॉलेज का बकाया लीज रिन्यूअल शुल्क करीब 8.84 करोड़ है। वहीं महिला कॉलेज पर तक़रीबन 23.57 करोड़ शुल्क बकाया है।
कॉलेजो के खिलाफ रुख कड़ा
बताया जा रहा है कि सिटी कॉलेज ने बीते 15 सालों से तो महिला कॉलेज ने 5 सालों से लीज रिन्यूअल नहीं कराया है। कॉलेजो से जुड़े इन तथ्यो का पता बीएसएल के लैंड एंड एस्टेट विभाग के जेनेरल मैनेजर ए के सिंह को पुराने फाइलो को खंगाले के दौरान लगा। जिसके बाद, मामला ईडी (P&A), राजन प्रसाद और सीजीएम कुंदन कुमार तक पहुंचा। इन्होने इन कॉलेजो द्वारा बरते जा रहे ढुलमुल रवैये के खिलाफ रुख कड़ा कर दिया है।
नोटिस को हलके में ले रहे कॉलेज
बताया जा रहा है कि बीएसएल ने सिटी कॉलेज को बीतें 15 सालों में सात बार नोटिस दिया है। महिला कॉलेज को भी छह बार नोटिस भेजा गया है। लेकिन फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। सिटी कॉलेज को 11.07.1978 में प्लॉट लीज पर आवंटित की गई थी। जिसकी अवधि 11.07.2008 को समाप्त हो चुकी है। महिला कॉलेज की लीज अवधि 13 अगस्त 2018 में समाप्त हो गई है।
बीएसएल अधिकारियो को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन कॉलेजो के सक्षम प्राधिकारी को उक्त भूखंड के पट्टे के नवीनीकरण में रुचि रखते हैं।
बता दें, बीएसएल ने कुछ दिनों पहले बैंक ऑफ़ बड़ोदा, NIPM और IMA जैसे संस्थानों की बिजली काट दी है। इन संस्थानों का भी लीज फ़ैल है। रिन्यूअल कराने का आग्रह करते हुए बीएसएल ने उक्त तीनो संस्थानों को ‘फाइनल नोटिस’ भेजा था, पर शुल्क नहीं जमा किया गया। जिसके बाद बीएसएल ने तीनो संस्थानों की बिजली काट दी।
BSL के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धानबीएसएल द्वारा सिटी कॉलेज और महिला कॉलेज को लीज रिन्यूअल कराने सम्बन्धी ‘फाइनल नोटिस’ दिया गया है। 15 दिनों के अंदर बकाया शुल्क जमा करने को कहा गया है।
Follow the www.currentbokaro.com channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x