Bokaro: कांग्रेस कार्यक्रताओ द्वारा सेक्टर 1 -C में कब्ज़ा कर ‘जिला कांग्रेस कार्यालय’ घोषित किये गए बी टाइप क्वार्टर को खाली कराने शुक्रवार रात गई बीएसएल टीम हिदायत देकर लौट गई। बीएसएल अधिकारी ने कहा कि शनिवार को मकान खाली हो जायेगा। वीडियो नीचे:
बताया जा रहा है कि बीएसएल के नगर प्रसाशन विभाग की टीम, होम गार्ड जवानो से भरी तीन-चार गाड़ियों के साथ रात 8 बजे करीब सेक्टर 1 सी स्तिथ आवास संख्या 41 पहुंची। टीम को लीड करने वाले अधिकारी राजेश शर्मा उक्त आवास के अंदर गए और एक कमरे में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित कुछ कार्यकर्ताओ से लम्बी वार्ता की। इस बीच होम गार्ड के जवान आवास के आँगन में रुके रहे।
काफी देर बाद बीएसएल अधिकारी आवास से बहार निकले और सभी को लौटने को कहा। मीडिया द्वारा पूछने पर, अधिकारी ने बताया कि वह यह कोई ‘शक्ति प्रदर्शन’ करने नहीं आये है, बस ऐसे ही मिलने आये थे। बातचीत हो गई अब जा रहे है। पूछने पर उन्होंने यह भी कहा कि कल तक मकान खाली हो जायेगा।
मीडिया द्वारा बीएसएल अधिकारी से यह भी पूछा गया कि क्या इस क्वार्टर के बदले कांग्रेस को कोई दूसरा आवास देने की बात हुई है, तो उन्होंने इससे सीधे-सीधे इंकार कर दिया।Video:
बता दें कि उक्त आवास बीएसएल ने नवंबर माह में हॉट स्ट्रिप मिल में कार्यरत जीएम मनोज कुमार को अलॉट कर दिया था। रिपेयरिंग और मेंटेनेंस के बाद वह 5 फरवरी को शिफ्ट करने वाले थे पर इससे पहले वह आवास कब्ज़ा हो गया। इस मामले में BSOA अध्यक्ष ए के सिंह ने आवाज़ बुलंद की और डीसी बोकारो से मिलकर शिकायत की है।
इधर कांग्रेस जिला अध्यक्ष उमेश गुप्ता और कार्यकर्ताओ ने बीएसएल टीम के जाने के बाद मीडिया को कहा कि वह कल पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की तैयारी कर रहे है। आवास को खाली करने को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी है। यहां इतने बड़े-बड़े नेता और मंत्री हुए पर किसी ने ज़िले में पार्टी कार्यालय खोलने की बात नहीं सोची।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता कहाँ बैठक करेंगे, कहाँ मिलेंगे। किसी ने नहीं सोचा। हमने कांग्रेस कार्यालय खोलने की पहल की है, कोई गुनाह तो नहीं किया। और अगर यह गुनाह है, तो हम यह गुनाह बार-बार करेंगे। हम कोई अपनी दुकान या आवास नहीं खोल रहे है। लोगो के सेवा के लिए कार्यालय खोले है।