Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: बीएसएल के गणतंत्र दिवस समारोह में झलकी देशभक्ति, उत्कृष्ट कर्मियों को मिला सम्मान


Bokaro: मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम, बोकारो में बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी. के. तिवारी ने 76वें गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराया। उनके साथ सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक दिग्विजय कुमार सिंह ने सलामी मंच साझा किया। इस समारोह में बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, अन्य अधिकारी-कर्मचारी, सीआईएसएफ अधिकारी और बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बीएसएल की उपलब्धियों और योजनाओं पर प्रकाश

अपने संबोधन में निदेशक प्रभारी ने देश की प्रगति में सेल की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने बीएसएल, झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस, कोलियरीज डिवीजन और एसआरयू समूह की उपलब्धियों का जिक्र किया। बीएसएल की भावी योजनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने प्लांट के ब्राउनफील्ड विस्तार, बीजीएच में सुपर स्पेशलिटी इलाज की सुविधा, टाउनशिप में सुविधाओं के उन्नयन और डी-कार्बनाइजेशन के प्रयासों पर जोर दिया।

कर्मियों और अधिकारियों को सम्मान


समारोह के दौरान सीआईएसएफ के 28 कर्मियों और बीएसएल सिक्योरिटी के 15 कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बीएसएल के दो अधिकारियों को डॉ. बी. आर. अंबेडकर अवार्ड और 28 कर्मियों को सर्वश्रेष्ठ कार्यान्वित सुझाव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों ने कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

देशभक्ति से सराबोर माहौल
गणतंत्र दिवस समारोह में देशभक्ति का उत्साह साफ दिखाई दिया। झंडारोहण के बाद देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन को और भव्य बना दिया। लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और बीएसएल के प्रयासों की सराहना की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

#BSL ,#गणतंत्रदिवस, #BokaroSteelPlant, #CISF, #Jharkhand ,#BrownfieldExpansion ,#RepublicDay2025 ,#BSLAchievements, #DeCarbonisation


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!