Bokaro: झारखण्ड के बोकारो ज़िले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत ललपनिया-जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र में स्थित लुगु पहाड़ पर सुरक्षा बलों ने एक महत्वपूर्ण सर्च अभियान चलाया। 06 और 07 अगस्त 2024 को आयोजित इस अभियान में कोबरा-203 बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ, जैप और जिला बल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अभियान में बड़े नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई
सूचना मिली थी कि लुगु पहाड़ में 1 करोड़ रुपये का ईनामी नक्सली विवेक (CCM), 25 लाख रुपये का ईनामी नक्सली रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल उर्फ बिरसेन (SAC) और अन्य ईनामी नक्सली छिपे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने अभियान के दौरान नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त कर दिया और नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्री जैसे नक्सली पत्रिका, पोस्टर, खाद्य सामग्री और वर्दी की बरामदगी की।
सर्च अभियान जारी
एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बताया कि सर्च अभियान अभी भी जारी है और किसी भी संभावित खतरे को समाप्त करने के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x