Bokaro: मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत गांव से प्रखंड जिला मुख्यालय एवं शहर तक आवागमन की सुविधा बहाल करने को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के सभी नौ प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक किया।
मौके पर अपर समाहर्ता मेनका, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के सुदूरवर्ती इलाकों से परिचालन को और भी सुदृढ़ किया जा रहा है। झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत गांव से प्रखंड जिला मुख्यालय एवं शहर तक आवागमन की सुविधा बहाल करने को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का लाभ अंतर्गत गांव के किसान, मजदूर, छात्र – छात्राओं को शहर तक आने में एवं वापस जाने में सुविधा होगी। साथ ही मरीजों के लिए अस्पताल तक पहुंचाना सुलभ होगा।
■ प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा कुल 37 ग्रामीण मार्ग को अनुशंसित किया गया है-
बैठक में परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा कुल 37 ग्रामीण मार्ग को अनुशंसित किया गया है, जिसमें चास प्रखंड में 02, बेरमो प्रखंड में 03, पेटरवार प्रखंड में 06, नावाडीह प्रखंड में 04, चंद्रपुरा प्रखंड में 05, कसमार प्रखंड में 05, जरीडीह प्रखंड में 04, गोमिया प्रखंड में 05 एवं चंदनकियरी प्रखंड में 03 हैं। साथ ही जिला स्तरीय समिति के बैठक में कुल 08 मार्ग प्रस्तावित किया गया है।
इस योजना के तहत हर दिन जिले के 249 पंचायत के अंतर्गत ग्रामीण मार्गो से शहर मुख्यालय तक 22 से 42 सीटर बस चलेगी। यह बसे हर दिन अलग-अलग रूट मिलकर रोजाना 983 किलोमीटर तय करेगी। सभी प्रखंडों से अपनी-अपनी पंचायत का रूट तय कर इसकी सूची परिवहन विभाग को सुपुर्द कर दी गई है।
बैठक के दौरान जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे।