Bokaro: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पहल पर बोकारो के थोक व्यापारियों ने खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति के नए आर्डर देना सोमवार से बंद कर दिया है. स्थानीय उत्पादकों से भी नया ऑर्डर लेना थोक व्यवसायियों ने बंद कर दिया है.
ऐसा राज्य के थोक व्यापारी राज्य सरकार के प्रस्तावित कृषि उपज शुल्क लगाने के विरोध में कर रहे हैं. यहां उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने फिर कृषि उपज शुल्क लेने का प्रस्ताव दिया है और कैबिनेट का भी अनुमोदन ले लिया गया है. चेंबर के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि राज्य भर के करीब 16,000 से अधिक थोक व्यवसायी, जो खाद्यान्न कारोबार से जुड़े हैं ने खाद्यान्न का नया ऑर्डर देना बंद कर दिया है.
चेंबर की खाद्यान्न उपसमिति के संयोजक शिव हरी बंका ने कहा कि जल्द ही आवक बंद होने का असर बाजार पर दिखने लगेगा| चेंबर के संरक्षक संजय बैद ने कहा कि खाद्यान्न व्यवसायियों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन के बावजूद सरकार उनके प्रति संवेदनशील नहीं है, और व्यवसायी व्यापार छोड़कर आंदोलन कर रहे हैं.
बैद ने कहा कि सरकार ने उद्योग और व्यापार के प्रति उपेक्षा का रवैया अपना रखा है. चेंबर के उपाध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़कर जनहित में बाजार शुल्क लगाने का फैसला अविलंब वापस ले लेना चाहिए अन्यथा आंदोलन और तीव्र किया जाएगा.
चेंबर के महामंत्री सिद्धार्थ पारख ने कहा की चरम पर महंगाई में बाजार शुल्क बढ़ने से कोढ़ में खाज का काम करेगा. पारख ने बताया की फुसरो,जैनामोड,पेटरवार के व्यवसायियों ने भी मैं आर्डर देने बंद कर आवक रोक दी है. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा की अधिकारियों द्वारा बाजार शुल्क लगाने के पीछे जो मंशा है, वह स्पष्ट है.
चौधरी ने कहा की बाजार शुल्क लगाने की बजाए कृषि मंडियों में सुविधाएं बढ़ानी चाहिए सरकार को. बैठक में अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सिद्धार्थ पारख, शिव हरी बंका, संजय बैद, अनिल गोयल, मनोज चौधरी, धनेश कुमार बंका आदि विशेष रूप से उपस्थित थे
चेंबर द्वारा बोकारो जिले में आंदोलन को सफल एवं धारदार बनाने के लिए एक जिला स्तरीय समन्वय समिति भी गठित की गई. समिति में सदर बाजार से दीपक कुमार अग्रवाल एवं मनोज गिरी, चास बाजार समिति से अनिल गोयल, प्रेम अग्रवाल, महेश मंडल, शंभू गुप्ता एवं हनुमान अग्रवाल रामडीह मोड़ से परमानंद सिंह, विपुल मंडल दुंदीबाद बाजार से उमेश गुप्ता, विजय प्रसाद, विकी चंद्रपुरा से श्यामसुंदर मित्तल जैनामोड से संजय सिंह, नवीन गर्ग, रमापति पांडे बेरमो से लोचन सिंह, सुरेश बंसल, रामजी प्रसाद, अजय गोयल को रखा गया है.