Bokaro: विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा रविवार को जोहरगढ़ में संविधान दिवस मनाया गया। अप्रेंटिस संघ के सदस्यों द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर को माला अर्पित कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किया गया।
Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
संघ की बैठक भी हुई, जिसकी अध्यक्षता अशोक कुमार महतो और संचालन मुबारक अंसारी के द्वारा किया। संविधान दिवस के मौके पर अप्रेंटिस के सभी साथियों ने यह कसम खाई कि वह बोकारो स्टील प्रबंधन (BSL) से अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगे। बोकारो स्टील प्रबंधन के उदासीन रवैया के कारण विस्थापित अप्रेंटिस अभ्यर्थी अपना जीवन बदहाली में जीने को विवश है।
संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बीएसएल के उदासीन रवैये के चलते पिछले दिनों अप्रेंटिस अभ्यर्थी में से एक अभ्यर्थी ने आत्महत्या कर लिया था। उन्होंने बताया कि मृतक गोवर्धन गोस्वामी कई दिनों से डिप्रेशन का शिकार था।
बोकारो स्टील प्रबंध न ही वैकेंसी निकाल रहा है और न ही अप्रेंटिस अभ्यर्थियों की बहाली ले रहा है। किसी तरह की उम्र सीमा में कोई बढ़ोतरी कर रहा है। बैठक में यह निर्णय लिया गया की अप्रेंटिस संघ के द्वारा बोकारो स्टील प्रबंधन के अधिकारियों का आवास घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी बोकारो स्टील प्रबंधन की होगी।
बैठक में दुर्गा , रूपेश , केसर , सुनील , अमित , महमुद , मंजूर , रिजवान , लाल , विनोद समेत कई लोग मौजूद थे।