Bokaro: उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर आगामी 24 जून से चास प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में सत्य साई संजीवनी अस्पताल के सहयोग से बाल हृदय जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में स्कूली बच्चों का तो जांच होगा ही। इस शिविर में आमजन-अभिभावक भी शून्य से 15 वर्ष के बच्चों का हृदय जांच करवा सकते हैं।
उपायुक्त ने आमजनों-अभिभावकों से निर्धारित तिथियों को निर्धारित स्थान पर सुबह 09 बजे से अपराह्न 04 बजे तक आयोजित शिविर में उपस्थित होकर जांच सुविधा का लाभ उठाने का अपील किया है।
इन स्थानों पर इन तिथियों को लगेगा बाल हृदय जांच शिविर :-
– बुनियादी स्कूल, चास – 24,25 जून 2024
– मध्य विद्यालय, चास- 26,27 जून 2024
– प्राथमिक मध्य विद्यालय, भर्रा- 27,28 जून 2024
– प्राथमिक स्कूल, गुजरात कॉलनी, चास- 01,02 जुलाई 2024
– बंगला बोर्ड स्कूल, चास- 02,03 जुलाई 2024
– मध्य विद्यालय, सोलागडीह- 03 जुलाई 2024
– रामरूद्र प्लस टू उच्च विद्यालय, जोधाडीह मोड़- 04 जुलाई 2024
– मध्य विद्यालय, हरला- 05 जुलाई 2024
– यू. एम.एस. आसनसोल बॉधगोडा साइट,चास- 06 जुलाई 2024