Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सभी केंद्रों पर सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) उपस्थित थे। रविवार दिनांक 28 जुलाई 2024 को भी सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मतदान केंद्रों पर जमा हुआ आवेदन
जिले के सभी मतदान केंद्रों पर लोगों द्वारा प्रपत्र छह (नया नाम जोड़ने के लिए), प्रपत्र सात (नाम हटाने के लिए मृत), प्रपत्र आठ (स्थानांतरित, संशोधन के लिए नाम उम्र, पता बदलने एवं अन्य त्रुटि) के लिए आवेदन जमा किया गया।
उल्लेखनीय हो कि, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर) 2024 संचालित है। इसी के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष मतदाता शिविर का आयोजन आज किया गया। आयोग कि मंशा कोई भी व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार से वंचित नहीं रहें इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर शनिवार को सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) ने अपने – अपने क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया।