Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी वरीय पदाधिकारी, कर्मी एवं काफी संख्या में आमजन शामिल हुए। कैंडल मार्च समाहरणालय परिसर से रवाना होकर,गरगा पुल,चेक पोस्ट चास होते हुए पुनः अमृत पार्क के समीप आकर समाप्त हुई।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मौके पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना आवश्यक हैं। उन्होंने आने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कहीं।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने मतदान के लिए मुख्य रूप से दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं के लिये उपलब्ध कराई जाने वाली विशेष सुविधाएं, सक्षम एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता अपने लिये व्हीलचेयर या अन्य सहायक उपकरण के लिये अनुरोध कर सकते हैं, बुजुर्गों को कतार में न लगाना पड़े, इसके लिए उन्हें पहले मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। सभी मतदान केंद्रों पर छाया,पीने के लिए पानी एवं शौचालय की समुचित व्यवस्थाएं की जा रही है कि जानकारी दी।
वहीं, मीडिया कोषांग की वरीय पदाधिकारी सह डीपीएलआर मेनका एवं स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया ने सभी मतदाताओं से लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाते हुए अपना मतदान करने का आह्वान किया। मतदाताओं के सक्रिय सहभागिता से ही लोकतंत्र परिष्कृत और समृद्ध बनता है। प्रत्येक मतदाता से स्वतंत्र और निर्भीक होकर अवश्य मतदान करने की अपील की। शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बेहतर नहीं है,इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जन जागरूकता के लिए कैंडल मार्च निकाला गया है।
मौके पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हम भारत के लोग… संगीत को प्रसारित किया गया। वहीं, पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में उपस्थित सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाई गई। स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी ने उक्त बातों को दोहराया।
इस अवसर पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री प्रतिभा कुजूर,जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमती श्वेता गुड़िया,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो,स्वीप कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता,सहयोगी पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रकाश रंजन, एनआरएचएम डीपीएम श्री प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
उधर,जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रम प्रशिक्षण रोजगार एवं कौशल विकास विभाग द्वारा कौशल विकास केंद्र चंदनकियारी के छात्राओं ने रंगोली बनाकर/मेहंदी लगाकर मतदान के लिए प्रेरित किया।
जेएसएलपीएस की सखी दीदीओं ने स्लोगन लिखी मेंहदी लगाकर ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। मेहंदी से सखी दीदीओं ने अपने हाथों पर मतदान मेरा अधिकार – वोट डालने जाना है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है,वोट हमारा है अधिकार करें नहीं इसको बेकार आदि संदेश दिया।