Bokaro: आम लोगो के सुविधा के लिए ज़िले में जल्द ही सिटी बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर जिला प्रसाशन ने गुरुवार को व्यापक बैठक की। जिसमे बस स्टैंड निर्माण से लेकर रूट चार्ट और बसों की संख्या पर कई अहम निर्णय लिए गए है।
बता दें, की बोकारो में आज तक सिटी बस सेवा संचालित नहीं है। पिछले वर्षो में जिला प्रसाशन ने कई बार कोशिश भी की पर सफल नहीं हो पाए। आज सेक्टर वन स्थित हंस रीजेंसी सभागार में चास बोकारो नगर बस सेवा हेतु परामर्शी द्वारा विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) का प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विधायक बोकारो विरंची नारायण, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, अपर नगर आयुक्त चास अनिल कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष – उपाध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि धनबाद आर एन ओझा, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी/बेरमो/डुमरी, शहर के विभिन्न वर्गों के लोग आदि उपस्थित थे।
चास – बोकारो नगर बस सेवा की परामर्शी कंपनी क्रेडिबल मैनेजमेंट एंड कंस्लटेंटस प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञ रोहित रैना ने क्रमवार डीपीआर में शामिल विभिन्न बिंदुओं से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया।
376 करोड़ से होगी बस सेवा की शुरुआत-
टीम ने बताया कि पीपीपी मोड के तहत लगभग 376 करोड़ की राशि से चास-बोकारो नगर बस सेवा की शुरूआत की जाएगी। इसमें 40 फीसदी राशि केद्र, 35 फीसदी राशि राज्य सरकार एवं 25 फीसदी राशि स्वयं राजस्व अर्जित कर जुटान करना है। प्रथम चरण में कुल 67 बसों का संचालन किया जाएगा। यह बसें सीएनजी एवं इलेक्ट्रिक से संचालित होंगी। बस का संचालन कुल 13 मार्गों में प्रथम चरण में किया जाएगा। आवश्यकतानुरूप इसको बढ़ाया या मार्ग विस्तारित किया जाएगा।
यह होगा ट्रैफिक रूट-
ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञ रोहित रैना ने बताया कि बस परिचालन के लिए 07 अरबन (शहरी) रूट क्रमवार रेलवे स्टेशन बोकारो से चास, रेलवे स्टेशन से पेटरवार भाया बांधडीह, उकरीद से चास भाया धर्मशाला मोड़, खटाल (बोकारो) से आइटीआइ मोड़ भाया जोधाडीह, सेक्टर नौ (बोकारो) से तेलगड़िया मोड़, चास से माराफाड़ी भाया चेक पोस्ट एवं उकरीद से राधागांव भाया सोनबाद शामिल है।
वहीं, बस परिचालन के लिए 06 रीजनल (क्षेत्रीय) रूट क्रमवार चास से पेटरवार भाया बांधडीह, चास से धनबाद, चास से बरमसिया भाया पिंडराजोड़ा, चास से चंदनकियारी, चास से फुसरो एवं चास से निश्चिंतपुर और पर्वतपुर शामिल है। चास सरकारी बस स्टैंड को शहरी क्षेत्र के लिए बस पड़ाव एवं राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अमृत पार्क के पीछे बस ट्रमिनल का निर्माण किया जाएगा।
इतने बसों का होगा परिचालन-
कुल 67 बसों का परिचालन का प्रस्ताव है, जिसमें सीएनजी स्टैंडर्ड एसी बस जिसकी यात्री क्षमता 52 होगी, सीएनजी मिनी एसी बसे जिसकी यात्री क्षमता 25 होगी एवं ईवी मिनी एसी जिसकी यात्री क्षमता 31 होगी। मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों विभिन्न स्टेक होल्डर्स ने अपना – अपना सुझाव रखा। जिसे डीपीआर बनाने वाली कंपनी ने सूचीबद्ध कर लिया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अपर नगर आयुक्त श्री अनिल कुमार सिंह ने दिया।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता बिजली चास, क्रेडिबल मैनेजमेंट एंड कंस्लटेंटस प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली एवं नगर निगम चास के कर्मी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।