Bokaro: दीपावली के मौके पर रंग-बिरंगी लाइटों से सजा शहर अद्भुत दिख रहा है। छोटी दिवाली में बुधवार शाम से ही बच्चों ने आतिशबाजी शुरू कर दी है। गुरुवार को दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें लोग शाम को भगवान गणेश और लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करेंगे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हर घर में आकर्षक सजावट
हर घर को खूबसूरत रोशनी से सजाया गया है, जिनमें अधिकतर देसी लाइटों का उपयोग किया गया है। लोगों ने घरों के बाहर हस्त निर्मित व बाजार से खरीदे हुए कैंडल्स लगाए हैं, जो घरों की शोभा बढ़ा रहे हैं। खासकर, शहर की ऊंची इमारतें आकर्षक रोशनी से चमक रही हैं।
त्योहार की खरीदारी जोरों पर
दीवाली के लिए बाजारों में खूब रौनक है। लोगो ने मूर्तियां और घर की सजावट के सामान खरीदे हैं। चास-बोकारो की मिठाई की दुकानों पर लड्डू, गिफ्ट पैक चॉकलेट और ड्राई फ्रूट्स के साथ सजावट पूरी है। त्योहार के मौके पर साधारण, घी, बेसन, मूंग, गोंद, नारियल, और मेवा लड्डू की बिक्री तेज़ी से हो रही है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मिट्टी के दीपकों की खूब खरीदारी
बोकारो और चास बोकारो के कुंभकार सेक्टर 1, सेक्टर 4, दुंदीबाद, और चास मेन रोड पर मिट्टी के दीपक, घरौंदा, गुलदस्ता, खिलौने, और देवी-देवताओं की मूर्तियां बेच रहे हैं। बाजार में मिट्टी के दीप 15 से 20 रुपए प्रति दर्जन, घरौंदा 150 से 500 रुपए, और टेराकोटा मूर्तियां 500 से 700 रुपए में बिक रही हैं।
स्थानीय कलाकारों की मेहनत
आसनबनी गांव के मंटू कुंभकार ने बताया कि बोकारो के बाजार में अपने हाथों से बनाए मिट्टी के दीपक, घरौंदा, और खिलौने बेचने का अवसर मिला है, और इनकी शहर में अच्छी मांग है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Bokaro Assembly: बीजेपी विधायक बिरंची नारायण की संपत्ति 262% बढ़ी, उनकी पत्नी की 609%, लोग हैरान
Bokaro Mall के मालिक का बंपर दीवाली-छठ ऑफर: फ्लैट खरीदें, रेनॉल्ट कार फ्री पाएं
CurrentBokaro: तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता, 7.99 लाख यूज़र्स और 1.07 करोड़ इवेंट्स की शानदार उपलब्धि
धनतेरस पर बिकीं 1,100 से अधिक गाड़ियां: बोकारो के शोरूम में मची हलचल, करोड़ों का कारोबार
#BokaroDiwali #DiwaliDecor #FestiveShopping #MittiDiya #LocalArt