Hindi News

Bokaro: साल के पहले दिन पार्टी, पिकनिक और पूजा में मस्त रहा शहर, देखें फोटो न्यूज़


Bokaro: 2023 का पहला दिन बोकारो वासियों के लिए खुशनुमा रहा। ठंड और बादल छाए रहने के बावजूद लोगों ने साल के पहले दिन घरों से बाहर निकलकर मंदिरों में पूजा अर्चना की। ज़िले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर दिनभर पिकनिक चलती रही। हैप्पी स्ट्रीट में केक कटा और लोग मजे करते दिखे। पुरे दिन भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस मुस्तैद रही। पार्कों और रेस्टोरेंट में लोगों की खासी भीड़ रही।

सुबह से ही लोग पार्टी मनाने के लिए विभिन्न पार्कों में जमा हो गए थे। अमृत पार्क, बरवाघाट, तेनुघाट बांध, कोनार बांध, बोकारो चिड़ियाघर, सिटी पार्क, गरगा बांध समेत अन्य जगहों पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। बच्चे, किशोर और युवा नए साल के जश्न में डूबे हुए थे। पिकनिक स्थलों पर युवा डांस करते नजर आए। गर्गा डैम में घूमने आई कोमल कुमारी ने कहा, ‘2023 की शुरुआत हमने दोस्तों के साथ गर्गा डैम घूमकर किया ‘।

नए साल के पहले दिन बोकारो के मंदिरों में सामान्य से अधिक भीड़ रही। सेक्टर 4 डी में भगवान जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 1 में श्री राम मंदिर, श्री अयप्पा मंदिर, गायत्री मंदिर, सेक्टर 9 में नवनाथ शिव मंदिर और अन्य मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। सेक्टर 3 निवासी संतोष कुमार ने कहा, “हमने नए साल के पहले दिन की शुरुआत मंदिर में भगवान जगरनाथ के दर्शन के साथ की।”

कई लोगों ने नए साल पर बोकारो मॉल में खरीदारी की और फिल्में देखीं। शाम के समय भीड़ अधिक थी। मॉल के बाहर वाहनों की लंबी कतारें लगने से कई बार यातायात प्रभावित रहा।

 

कई पर्यटक सिटी पार्क की झील में नौका विहार करते दिखे। सैलानियों में नए साल को लेकर उत्साह रहा। साल के पहले दिन सवेरे ‘हैप्पी स्ट्रीट’ में सैकड़ो की संख्या में लोग जुटे। बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने केक काटा और सबको मुबारकबाद दी। नव वर्ष के पहले दिन का हैप्पी स्ट्रीट में लोगो ने खूब लुफ्त उठाया।

वही 31 दिसंबर के रात बोकारो क्लब और रिलायंस होटल में जमकर पार्टी हुई। बहार से बैंड ने माहौल बना दिया। लोग थिरकते दिखे। बोकारो क्लब का कार्यक्रम बहुत सफल रहा। PHOTOS:



Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!