Bokaro: छह साल बाद रविवार को बोकारो क्लब की प्रबंध समिति के नौ पदों के लिए चुनाव संपन्न हुआ। महासचिव (जीएस) पद पर अशोक कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी विनय आनंद को 27 वोटों से हरा कर जीत हासिल की है. कोषाध्यक्ष पद पर पुष्पेंदु कुमार भर 71 वोटों से विजयी हुए. निदेशक के सभी सात पदों पर प्रवीण कुमार पासवान को सर्वाधिक 448 वोट मिले हैं.
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
रिटर्निंग ऑफिसर हरिमोहन झा ने बताया कि इस चुनाव में कुल 1123 वोट पड़े। जिनमें छह वोट मिसिंग हो गए और चार रिजेक्ट कर दिए गए। सबके सहयोग से चुनाव शांतिपूर्ण रहा।
बताया जा रहा है कि महासचिव पद के लिए लड़ाई काटें की थी. अशोक कुमार और विनय आनंद आखिरी वक्त तक एक-दूसरे से लड़ते रहे. लेकिन आख़िर में अशोक कुमार ने बाजी मार ली. अशोक कुमार को 570 वोट मिले, जबकि विनय आनंद को 543 वोट मिले. अशोक 27 वोटों से जीते. अशोक कुमार बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS-2) में बतौर जेनेरल मैनेजर कार्यरत है.
कोषाध्यक्ष पद पर कांटेस्ट कर रहे पुष्पेंदु कुमार को 594 वोट मिलें और जीवन दास को 523 वोट हासिल हुए। डायरेक्टर पद पर जो उम्मीदवार विजय हुए उनके नाम इस प्रकार है – प्रवीण कुमार पासवान (448), अलोक कुमार (299), सुशांत कुमार सनी (295), सुधांशु शेखर (292), फज़ल महमूद (274), कुमार गौरव (252) और राहुल प्रियदर्शी (244)।
बता दें, बोकारो क्लब का गठन कंपनी एक्ट 1956 के तहत किया गया है और यह 1967-68 में अपने अस्तित्व में आया।