Bokaro: रविवार को बोकारो क्लब का 15 दिवसीय समर कैंप शुरू हो गया। इस अवसर पर बीएसएल कार्मिक विभाग के सीजीएम हरि मोहन झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आपको बता दें कि बोकारो क्लब की नवगठित टीम ने कार्यभार संभाल लिया है और क्लब को बेहतर बनाने की दिशा में जोर-शोर से काम करना शुरू कर दिया है.
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हरिमोहन झा ने क्लब के संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग कर बच्चों को बाहरी गतिविधियों में शामिल करने की बात कही। क्लब के लिए समर कैंप की अपार संभावनाओं का हवाला देते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिविर छोटे बच्चों की आउटडोर गतिविधियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। क्लब में उपलब्ध संसाधनों का इससे बेहतर उपयोग नहीं हो सकता.
बच्चों को पढ़ाई के अलावा अपनी अंदर छिपी…बोकारो क्लब के सांस्कृतिक निदेशक व प्रवक्ता सुशांत कुमार सन्नी ने गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए शिविर के समर्पण पर बल दिया. उन्होंने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को पढ़ाई के अलावा अपनी छुपी प्रतिभा और रुचि पर ध्यान देने का मौका मिलता है। लेकिन बोकारो में इसके लिए अभिभावकों को कई जगह भटकना पड़ा. इस बार क्लब ने अपने सदस्य और गैर सदस्य बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया है.
इस शिविर में नृत्य, चित्रकारी एवं तैराकी का प्रशिक्षण विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्लब के सदस्यों के मनोरंजन के लिए आईपीएल फाइनल मैच आज बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. खाने-पीने की पूरी व्यवस्था होगी.