Bokaro: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को बोकारो में प्रस्तावित 500 बेड के मेडिकल कॉलेज के बॉउंड्रीवॉल के निर्माण का शिलान्यास किया। राज्य सरकार ने बोकारो में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए ठोस कदम उठाए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज प्रोजेक्ट के निर्माण की शुरुआत बॉउंड्रीवॉल से कर दी है। इसका निर्माण 692.75 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। बोकारो के लोग पिछले दो दशकों से मेडिकल कॉलेज की मांग कर रहे थे।
स्वास्थ्य और रोजगार में बढ़त
बोकारो के लिए इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के नए अवसरों के द्वार भी खोलेगा। विधायक बिरंची नारायण इस प्रोजेक्ट को शुरू से ही समर्थन देते रहे हैं, जो अब साकार हो रहा है।
25 एकड़ भूमि पर बनेगा कॉलेज
यह मेडिकल कॉलेज बोकारो के सेक्टर 12 के फोरलेन पर स्थित 25 एकड़ की भूमि पर बनेगा। यह पूरी तरह से सरकारी कॉलेज होगा, जिसमें राज्य सरकार का 60% और केंद्र सरकार का 40% निवेश होगा। कॉलेज राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप रणविजय स्मारक विद्यालय के पास बनाया जाएगा।
मॉडर्न मेडिकल कॉलेज का स्वरूप
मेडिकल कॉलेज का डिज़ाइन बेहद आधुनिक होगा, जिसमें 500 बेड का अस्पताल, बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल, डॉक्टर और नर्स के आवास, ऑडिटोरियम, प्लेग्राउंड, और गेस्ट हाउस जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।