Bokaro: सीसीएल (CCL) कथारा एरिया की जारंगडीह साइडिंग के प्लेटफार्म पर मंगलवार की सुबह कोयला चोरों ने सीआइएसएफ (CISF) जवानों पर हमला बोल दिया। इसमें तीन महिला व एक पुरुष जवान घायल हो गए। इस मामले में CISF के अधिकारी द्वारा बोकारो थर्मल पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ कराइ गई है।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
घटना के बाद सभी घायलों को केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया। घायलों में इंस्पेक्टर आरती सिंह, हेड कांस्टेबल सावित्री कुमारी, कांस्टेबल सोनी कुमारी और जवान बीएन मिश्रा शामिल हैं। सभी सीआइएसएफ जवान सीसीएल बीएंडके की डी कंपनी में कार्यरत हैं। इन्हें जारंगडीह साइडिंग में तैनात किया गया था।
घायल सीआइएसएफ अधिकारियों व जवानों के अनुसार सुबह जारंगडीह साइडिंग में चार महिला व तीन पुरुष जवान ड्यूटी पर थे। इंस्पेक्टर आरती सिंह ने जवानों को 16 नंबर एरिया में गश्ती के लिए भेजा। वहां पहले से मौजूद दो दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी- डंडा व कोयला-पत्थर से जवानों पर हमला कर दिया। जवानों ने वहां से भागकर जान बचाई।
घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों व अन्य जवानों को दी गई। सूचना मिलते ही भारी संख्या में सीआइएसएफ जवान मौके पर पहुंचे और चोरों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई शुरू की। इस दौरान साइडिंग क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया।
मालूम हो कि बीते कुछ दिनों से जारंगडीह साइडिंग में कोयला चोरी रोकने के लिए सीआइएसएफ जवानों की तैनाती की गई है। इसके बाद कोयला चोरों में भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि चोरी की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं।