Bokaro: सोमवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 31 उम्मीदवारों ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। हालांकि, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार का नाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
कांग्रेस के नामांकन में अंतिम दिन का इंतजार
नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने में बस एक दिन शेष है, लेकिन कांग्रेस पार्टी अब तक अपने आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है। सोमवार को कांग्रेस के चौथे नेता मंजूर अंसारी ने भी नामांकन पत्र खरीदा, जिससे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। इससे पहले स्वेता सिंह, जवाहरलाल महथा, और मोहम्मद रफीक अंसारी कांग्रेस के नाम पर नामांकन पत्र खरीद चुके हैं।
शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी का इंतजार
सभी संभावित उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिल चुकी है, और वे चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। अब देखना यह है कि मंगलवार को अंतिम दिन के नामांकन में कांग्रेस का टिकट किसे मिलता है और कौन उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करता है।
Bokaro: आज 31 उम्मीदवारो ने नामांकन प्रपत्र किया दाखिल
विधानसभा चुनाव 2024 अंतर्गत बोकारो जिलों के चारों विधानसभा क्षेत्र (34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो एवं 37 चंदनकियारी) की अधिसूचना जारी होने के सातवें दिन सोमवार को नाम निर्देशन के लिए कुल 15 लोगों ने नामांकन प्रपत्र लिया, जो अबतक चारों विधानसभा में कुल लोगों ने लिया है। जबकि, आज कुल 31 उम्मीदवारों ने संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सातवें दिन कुल 15 लोगों ने नामांकन प्रपत्र अनुमंडल नजारत शाखा से विधि सम्मत शुल्क भुगतान कर लिया। वहीं, 30 उम्मीदवारो ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया।
-: नामांकन प्रपत्र दाखिल की सूची :-
36- बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से क्रमश :-
1. निर्दलीय प्रत्याशी ईमाम साफी।
2. निर्दलीय प्रत्याशी श्री राघवेंद्र उपाध्याय।
3. निर्दलीय प्रत्याशी सलीम खान।
4. सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी श्री रमेश चंद्र महतो।
5. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री यासिर सिंह
6. बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री राजेश कुमार।
7. पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी श्री तपन कुमार।
37- चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से क्रमश :-
1. पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक) श्री प्रकाश दास।
2. सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के श्री राजू रजवार।
3. बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती ममता खेत्रपाल।
4. बीजेपी के प्रत्याशी श्री अमर कुमार बाउरी।
34- गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से क्रमश :-
1. पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी श्री मनोज कुमार महतो।
2. निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद अब्दुल मन्नान।
3. बहुजन समाज पार्टी के श्री छोटन राम।
4. निर्दलीय प्रत्याशी श्री प्रकाश लाल सिंह।
5. आजसू पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर लंबोदर महतो।
6. निर्दलीय प्रत्याशी श्री संतोष कुमार नायक।
7. निर्दलीय प्रत्याशी मदन कुमार साव।
8. संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के प्रत्याशी श्री देव नारायण मुर्मू।
9. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती पूजा कुमारी।
10. निर्दलीय प्रत्याशी श्री निखिल कुमार सोरेन।
11. निर्दलीय प्रत्याशी मो इसराफ़िल।
35- बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से क्रमश :-
1. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी श्री जयराम कुमार महतो।
2. संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के प्रत्याशी श्री ललित नारायण।
3. निर्दलीय प्रत्याशी श्री आदित्य कुमार महतो
4. निर्दलीय प्रत्याशी मंतोष सोरेन।
5. निर्दलीय प्रत्याशी श्री नरेश कुमार गोसाई।
6. राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के प्रत्याशी श्री नारायण गिरी।
7. लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी श्री मोहन लाल साव।
8. पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी श्री भरत महतो।
9. निर्दलीय प्रत्याशी श्री घनश्याम मिश्रा।