Bokaro: बोकारो ज़िले के सभी न्यायालय (अदालत या कोर्ट) में पहली अप्रैल से सुबह 7 से 12 बजे तक न्यायिक कार्य होगा। इस संबंध में प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष अप्रैल के प्रथम सोमवार से सभी कोर्ट की न्यायिक कार्यवाही सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी और दोपहर के 12 बजे तक चलेगी। मॉर्निंग कोर्ट 22 जून तक चलेगा उसके बाद पुनः प्रत्येक दिन की भांति सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक कार्यवाही होगी। झारखंड में बढ़ रहे गर्मी के कारण कोर्ट को मॉर्निंग किया गया है।
अनिल कुमार मिश्रा बनाये गए बोकारो के नए प्रधान जिला जज
बोकारो के नए प्रधान जिला जज श्री अनिल कुमार मिश्रा नंबर 2 को बनाया गया है। ये वर्तमान में दुमका के प्रधान जिला जज है। इनकी पत्नी गरिमा मिश्रा भी न्यायिक पदाधिकारी है। श्री मिश्रा जौनपुर, यू पी के रहने वाले है। इनका जन्म 03.05.1974 को हुआ है। इनकी सेवानिवृति 31.05.2034 में होगी। ज्ञात हो कि इसके पूर्व ये बोकारो में मुंसिफ, रजिस्ट्रार व सब जज के रूप में 2011 से 2013 के बीच रह चुके है। बधाई और शुभकामनाएं।
बोकारो बार में होली मिलन समारोह का आयोजन
आज बोकारो कोर्ट अंतिम कार्य दिवस पर कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने सभी अधिवक्ताओं व न्यायिक पदाधिकारियों को अबीर लगा कर सबको बधाई दी। श्री गिरि ने कहा की होली का त्योहार आपसी भाईचारा का पर्व है इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए।
इस अवसर पर अधिवक्ता बासुदेव गोस्वामी, महेश चौधरी, सोमनाथ शेखर, अतुल कुमार, बिनोद कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद शर्मा, संजीत कुमार सिंह, मो. हसनैन आलम, दीपिका सिंह, शंकर दे, संजय कुमार प्रसाद, फटिक चंद्र सिंह, रंजन कुमार मिश्रा, कमल कुमार सिन्हा, वंशिका सहाय, सुकमती हेसा, बबिता कुमारी, सुनील चांडक, धनजी चौधरी, विभा कुमारी, ज्योति प्रकाश चौधरी, इंद्रनील चटर्जी, निखिल कुमार डे, सुभाष नायक, राणा प्रताप शर्मा, विष्णु चरण महाराज, धुर्वेश्वर मंडल, अशोक कुमार पांडेय, कौशल किशोर, संदीप पूर्ती, राणा प्रताप शर्मा, हिमांशु शेखर, बिष्णु प्रसाद नायक, प्रीति श्रीवास्तव, रेणु कुमारी, कमल कुमार सिन्हा, गोविंद नारायण सिंह, मिथलेश कुमार, अशोक कुमार यादव, रीना कुमारी समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।