Bokaro: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग के तहत लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को मतदाता जागरूकता-मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर सेक्टर 04 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में बोकारो क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
क्रिकेट प्रीमियर लीग में जिला प्रशासन बनाम बीएसएल प्रबंधन एवं बीएसएल प्रबंधन बनाम मीडिया एकादश (प्रेस 11) के बीच खेला गया। पहला मैच जिला प्रशासन बनाम बीएसएल प्रबंधन के बीच खेला गया। जिसमें बीएसएल एकादश ने 10 ओवर में 89 रन बनाया। वहीं, जिला प्रशासन एकादश ने 57 रन बनाया। पहले मैच में बीएसएल (BSL) एकादश 32 रन से विजयी रही।
दूसरा मैच, बीएसएल एकादश बनाम मीडिया एकादश के बीच खेला गया। जिसमें मीडिया एकादश विजयी रही। बीएसएल एकादश ने कुल 59 रन बनाया। जिसमें मीडिया एकादश 06 विकेट के साथ विजयी रहा।
बोकारो क्रिकेट प्रीमियर लीग का विजेता टीम मीडिया एकादश (प्रेस 11) रहा। मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने आगामी 25 मई 2024 को मतदान दिवस सभी को अपने परिवार के साथ अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अपील किया।
मौके पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग प्रभास दत्ता ने वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी देते हुए अभी भी छूटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने की बात कहीं। इस दौरान सभी खिलाड़ियों के बीच डेमोक्रेसी बैंड बांधा गया।
क्रिकेट स्टेडियम में यह लोग थे उपस्तिथ
इस अवसर पर स्टेडियम में बीएसएल के तरफ से ईडी वर्क्स बी के तिवारी, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, सीजीएम नगर प्रसाशन कुंदन कुमार, सीजीएम पर्सनल हरी मोहन झा, जीएम इंचार्ज पब्लिक हेल्थ अविनाश कुमार, स्पोर्ट विभाग के सुभाष रजक व अन्य मौजूद थे।
प्रेस 11 के तरफ से दैनिक जागरण के बी के पांडेय, मनीष कुमार, टाइम्स ऑफ़ इंडिया , न्यूज़ 11 के सुरेंद्र कुमार, डी फोकस के हिमांशु, प्रभात खबर के मुकेश कुमार झा और मनीष, टीवी 45 का संजीव कुमार, एपीएन के नीरज कुमार, न्यूज़ 18 कैलाश कुमार, 22 स्कोप के चुमन कुमार व अन्य मौजूद थे।
वहीं जिला प्रसाशन के तरफ से वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रभास दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार व अन्य मौजूद थे।