Education Hindi News

Bokaro: डीएवी-इस्पात विद्यालय समूह ने शिक्षा की नई शुरुआत, नर्सरी और किंडरगार्टन में 500 से अधिक बच्चों का दाखिला


Bokaro: डीएवी- इस्पात (DAV-Ispat) विद्यालय समूह के स्कूलों ने एक नई पहल करते हुए पहली बार नर्सरी, लोअर किंडरगार्टन (एलकेजी), और अपर किंडरगार्टन (यूकेजी) कक्षाओं में बच्चों का दाखिला लिया है. इस पहल को अभिभावकों का भी काफी समर्थन मिला है जो इस बात से स्पष्ट होता है कि इन कक्षाओं के प्रथम बैच में ही 500 से अधिक बच्चों ने दाखिला लिया है. अभिभावकों से प्राप्त यह उत्साहजनक समर्थन इन स्कूलों के प्रति उनके दृढ़ विश्वास और भरोसे को भी दर्शाता है.

डीएवी- इस्पात विद्यालय समूह ने इन कक्षाओं में बच्चों को एक बेहतरीन शिक्षण वातावरण प्रदान करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढाँचे को सावधानीपूर्वक विकसित और स्थापित किया है. इन स्कूलों में अनुभवी और योग्य शिक्षकों की टीम भी तैनात की गई है, जो प्रत्येक बच्चे के समग्र विकास के का विशेष ध्यान रखती है. यह पहल नई शिक्षा नीति (NEP) के गाइडलाइन्स का अनुपालन भी है जिसके लिए डीएवी- इस्पात विद्यालय समूह पूरी तरह से तैयार है.

उल्लेखनीय है कि बीएसएल स्कूलों के संचालन के लिए हाल ही में डीएवी समूह के साथ एमओयू की गई थी जिसका उद्देश्य न्यूनतम खर्च में बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराना है.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!