Bokaro: समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव ने सोमवार को जिला दूर संचार समिति की बैठक की। बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, विभिन्न नेटवर्क प्रदात्ता कंपनी के प्रतिनिधियों, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी,सहायक नगर आयुक्त चास,कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो नप एवं अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में उपायुक्त ने जिले में अधिष्ठापित विभिन्न मोबाइल टावरों के भूमि संबंधित विस्तृत विवरणी संबंधित एजेंसियों को समिति को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं, डीटीसी के द्वारा अनुसंशित टावरों की भूमि सत्यापन का प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराएं जाने को लेकर समिति ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अंचलाधिकारियों को 02 दिनों में भूमि का सत्यापन प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने को कहा।
बैठक में चास नगर निगम क्षेत्र में कितने ऐसा मोबाइल टावर है, जिनका अधिष्ठापन निजी घरों के छतों पर किया गया है। नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त एवं भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को उपायुक्त ने भवनों की क्षमता एवं वर्तमान स्थिति का आंकलन कर समिति की अगली बैठक में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही, इसकी अनुमति प्राप्त की गई है या नहीं इसकी जांच करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) को क्षेत्र अंतर्गत वैसे क्षेत्रों की सूची अविलंब समर्पित करने को कहा जहां किसी भी तरह का नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सरकारी एवं निजी मोबाइल नेटवर्क उपलब्ध कराने वाले कंपनियों को सूची प्राप्त होने पर इस दिशा में अविलंब सकारात्मक पहल करने का निर्देश दिया।
वहीं, बैठक में जिन कंपनियों के मोबाइल टावर लगाने से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे,उनके प्रतिनिधि बैठक में अनुपस्थित रहने पर उन मामलों पर कोई सुनवाई नहीं की गई।इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई और जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।
Very good information sir. Really your website is best in Bokaro for such types of news.