Uncategorized

Bokaro: जिला स्तरीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद की डीसी ने की बैठक, डिस्ट्रिक्ट एनवायर्नमेंट प्लान पर हुई चर्चा


Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय प्रदूषण नियंत्रण परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त (डीसी) जाधव विजया नारायण राव ने किया।

बैठक में जिले के नदियों में हो रहे प्रदूषण पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट एनवायर्नमेंट प्लान को लेकर भी विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों के संबंध मे जानकारी प्राप्त की।

Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने समिति के सदस्यों को प्रदुषण नियंत्रण के दिशा में किए गए कार्यों और भविष्य की योजनाओं से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारियों को सूचीबद्ध उत्तर सप्ताह भर में जिला को प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

बता दें, कुछ दिनों पहले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने पर्यावरण संरक्षण की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए गंगा प्रदूषण को रोकने पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने में विफल रहने पर झारखंड पर 25000 रुपया जुर्माना लगाया है। भारत की पवित्र नदी की सुरक्षा में निहितार्थ और चुनौतियों का अन्वेषण करें।

मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला विधि शाखा पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री साकेत कुमार पांडेय,कार्यपालक पदाधिकारी फुसरो नगर परिषद,प्रदूषण बोर्ड के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!