Bokaro: आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 12 मार्च, 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार के साथ कार्यलय कक्ष में एनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक किया।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उड़न दस्ता दलों, स्टेटिक सर्विलांस दलों, उत्पाद छापामारी दलों आदि में प्रतिनियुक्त होने वाले विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों को लोकसभा आम चुनाव के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से उड़न दस्तो दलों,स्टेटिक सर्विलांस दलों आदि के लिए जारी दिशा निर्देशों, उनके किए जाने वाले कायों, विभिन्न प्रकार के प्रतिवेदनों को लेकर जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जो अच्छे काम करने वाले कर्मी एवं पदाधिकारी हैं उन्हें सम्मानित करें।
उपायुक्त ने आरपीएफ के प्रतिनिधियों को कहा कि आप अपने क्षेत्रों जैसे रेलवे स्टेशन, आसपास के बाजारों में चुनाव के दौरान संघन जाँच करने को कहा ताकि किसी तरह का कोई भी हथियार या बड़ी रकम ले जाते हुए व्यक्ति की पहचान की जा सकती है।
इसी तरह बैको में भी ज्यादा रकम निकासी की जाती है उस पर भी नजर रखने का निदेश दिया। उन्होंने सहायक उत्पाद आयुक्त को कहा कि नारकोटिक्स के कोई मामले मिलते हैं तो उसपर नजर बनाये रखें। साथ ही जिले में अवैध शराब की छापेमारी लगातार जारी रखें।
डीसी एवं डीएफओ ने सभी अधिकारियों को अपने किए जाने वाले कार्यों की गंभीरता को समझाते हुए सभी दिशा निर्देशों को अच्छी तरह से समझने एवं किसी भी दुविधा की त्वरित रूप से दूर करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, सहायक आयुक्त उत्पाद, सेल टैक्स कार्यालय के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित थे।