Bokaro: सेल (SAIL) का बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) जितना प्लांट के प्रोडक्शन और प्रॉफिट के प्रति संजीदा है, उतना अपने टाउनशिप और उसमे रहनेवाले लोगो के प्रति संजीदगी दिखाता तो बात ही निराली होती। टाउनशिप के कई मुद्दों पर बीएसएल (BSL) का टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन (TA) विभाग पहले से ही सवालों के घेरे में है, अब एक और मामला प्रकाश में आया है। बीएसएल अपने टाउनशिप में सड़क सुरक्षा को लेकर लापरवाह बना हुआ है।
जिला प्रसाशन के निर्देश के बावजूद रोड सेफ्टी गाइडलाइन्स का अनुपालन बीएसएल (BSL) नहीं कर रहा है। इस बाबत जिला प्रसाशन ने बीएसएल के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।
DC ने लगाई फटकार-
जिला प्रसाशन द्वारा बीएसएल को टाउनशिप में रोड सेफ्टी पालन करने को लेकर कई बार गाइडलाइन्स दिया है। पर इसके बावजूद बीएसएल प्रबंधन उसका अनुपालन नहीं कर रहा है। हर बार बीएसएल अधिकारी मीटिंग में गोलमोल जवाब देकर निकल जाते है। डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी भी बीएसएल के ऐसे टरकाने वाले रवैये से इस बार खफा हो गए। उन्होंने जिला सड़क सुरक्षा समिति के मासिक बैठक में बीएसएल के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई।
बताया जा रहा है कि आम आदमी के सड़क सुरक्षा से जुड़े मामलो में बीएसएल कई महीनो से लापरवाह दिख रहा था। रोड सेफ्टी से सम्बंधित हुए पिछले दो तीन रिव्यु मीटिंग में बीएसएल के अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करने पहुँच जाते थे। डीसी ने कहा कि उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को बीएसएल (BSL) नगर सेवा महाप्रबंधक (GM) को तुरंत नोटिस करने को कहा है। जिसको लेकर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शक्ति कुमार हरकत में आ गए है।
BSL को दिया गया था यह निर्देश-
रोड एक्सीडेंट आपदा प्रबंधन के दायरे में आता है। सम्बंधित विभाग रोड सेफ्टी को लेकर काफी संजीदा रहता है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि बोकारो स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र के सड़कों पर पुराने ब्रेकर हटाकर रंबल स्ट्रिप व् रबर स्पीड ब्रेकर लगाने को निर्देश दिया गया था। कई जगह ट्रैफिक सिग्नल, सीसीटीवी और Signages लगाने को भी कहा गया है। लेकिन, अब तक बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है। को काफी निराशाजनक है।
टाउनशिप के सड़को में कई जगह हंप बिना स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल के बना दिए गए है। वह हंप काफी शार्प है। उनको रंगा भी नहीं गया है, जिससे लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे है। बीजीएच, बोकारो निवास आदि कई जगह सड़को पर बना हंप काफी खतरनाक है। कई बार लोगो के वाहन उसमे उछल जाते है।
बोकारो में सड़क दुर्घटना-
बता दें, बोकारो ज़िले में जनवरी माह में कुल 34 सड़क दुर्घटनाएं हुई। जिसमें मृतकों की संख्या 25 है। इनमे चार सड़क दुर्घटना बीएसएल टाउनशिप में घटी है। इसके आलावा माह जनवरी में सड़क दुर्घटनाओं में कुल 229 लोग घायल अवस्था में अस्पतालों में उपचार करने पहुंचे। वहीं पिछले साल 2022 में बोकारो ज़िले में 332 सड़क दुर्घटनाये हुई थी जिसमे 219 लोगो की मृत्यु हुई थी और करीब 1800 लोग घायल हुए थे। रोड सेफ्टी समिति का उद्देश्य हो रही सड़क दुर्घटना को कम करना है।