Bokaro: बुधवार को उपायुक्त (डीसी) जाधव विजया नारायण राव निरीक्षण को लेकर गोमिया प्रखंड के कुर्कनालो पहुंची थी। इस दौरान वह उ.म.वि कुर्कनालो पहुंची। उनके साथ पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार आदि पदाधिकारी थे।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वह अचानक विद्यालय के आइटीसी क्लास में पहुंची। जहां रैक पर विद्यालय लाइब्रेरी की पुस्तकें रखी दिखी। उन्होंने क्रम वार पुस्तकों को देखा। कक्षा में उपस्थित छात्राओं से पुस्तकों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
डीसी समेत सभी पदाधिकारियों ने छात्राओं ने विद्यालय में रखी पुस्तकों का अध्ययन करने को कहा। इस दौरान डीसी ने एक कहानी की पुस्तक उठाई और एक छात्रा को दादाजी और शुतुरमुर्ग की लड़ाई… कहानी पढ़ने को कहा।
इस दौरान वह छात्राओं को शब्दों के सही उच्चारण की जानकारी दी। मौके पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी छात्राओं को कुछ टिप्स दिएं। उन्हें विद्यालय से पुस्तक नियमित लेकर पढ़ने और पुनः जमा करने,दूसरा पुस्तक पुनः लेने की बात कहीं।
अचानक पदाधिकारियों द्वारा उनका कक्षा लेने को लेकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी।