Bokaro: समाहरणालय सभागार में शनिवार को डीसी कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ का सभी को संकल्प दिलाया। मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार,विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मी आदि उपस्थित थे।
मौके पर डीसी श्री कुलदीप चौधरी ने कहा कि आज के समय हर क्षेत्र में बेटियां अपना परचम लहरा रही हैं। उन्होंने जन्म के पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही भ्रूण हत्या को समाप्त करने की मुहिम में व्यक्तिगत एवं सामूहिक रूप से सहयोग करने की बात कहीं। उन्होंने अपील किया कि महिलाओं एवं पुरुषों में बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ के संदेश का सभी लोग प्रचार – प्रसार करें।
डीसी ने “मैं भारत का नागरिक, आज यह शपथ लेती / लेता हूँ कि मैं लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है, उस मानसिकता का त्याग करूंगी / करूंगा। जिसमें ये सुनिश्चित हो कि लड़कियाँ जन्म लें, उन्हें प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले।
मैं यह भी संकल्प लेती/ लेता हूँ कि मैं जन्म पूर्व लिंग पहचान के आधार पर हो रही कन्या भ्रूण हत्या को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम को अपना व्यक्तिगत रूप से भरपूर सहयोग दूंगी / दूंगा।
मैं यह भी संकल्प लेती/ लेता हूँ कि मैं अपने देश की महिलाओं एवं पुरुषों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश का प्रचार प्रसार करूंगी /करूंगा। “जय हिन्द”। सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारियों – कर्मियों ने उक्त बातों का दोहराव किया।
उधर, आम जनों में जागरूकता को लेकर समाहरणालय परिसर से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फ्लैक्स पर डीसी, एसपी, डीडीसी,एसडीओ,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री अभिनित सुरज आदि पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किया।