Bokaro: आस्था के महापर्व छठ को लेकर उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक सहित जिले के अन्य पदाधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण, जिसमे चास के गरगा छठ घाट, कॉम्प-2 स्थित तिरंगा पार्क छठ घाट, टू टेन गार्डन छठ घाट, सेक्टर-9 स्थित कूलिंग पाउंड, सेक्टर-4/F स्थित सूर्य सरोवर, जगरनाथ मंदिर छठ घाट एवं सिटी पार्क स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया।
साथ ही उपायुक्त ने मौजूद पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया। सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहां ताकि छठ व्रतियो को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
मौके पर अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पूनम मिंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास पुरुषोत्तम कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश चौधरी उपस्थित थे।
■ घाटों की सफाई के साथ साथ लाइटिंग की व्यवस्था का निर्देश-
उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने कहा की बोकारो के तमाम छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है घाटों की सफाई के साथ साथ लाइटिंग की व्यवस्था का निर्देश दिया गया। साथ ही वैसे जलाशयों में एनडीआरएफ की टीम की नियुक्ति की जाएगी जहा पानी की मात्रा ज्यादा है।
उन्होंने कहा की सुरक्षा की दृष्टि से वहा गोताखोर और NDRF की टीम की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्हें अलर्ट रहने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित विभिन्न समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।