Hindi News

Bokaro: डीसी-एसपी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण


Bokaro: विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त (डीसी) श्रीमती विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी ने संयुक्त रूप से गोमिया एवं डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का टीम के साथ निरीक्षण किया।

डीईओ सह डीसी – एसपी ने क्रमवार विभिन्न मतदान केंद्रों के साथ निर्वाचन के सफल आयोजन को लेकर उपलब्ध कराएं जाने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के ठहराव स्थल/बिल्डिंग का भी जायजा लिया और जरूरी दिशा – निर्देश संबंधित पंचायत के मुखिया, एसएमसी के अध्यक्ष, विद्यालय प्रधानाध्यापक को दिया।

इस क्रम में डीईओ सह डीसी – एसपी ने सीएपीएफ ठहराव स्थल हरिजन आदिवासी विकास उ.वि. तिसकोपी गोमिया, सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्र सं. 01/02/03/04 उ.म.वि. हुरलुंग गोमिया, सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्र सं. 33/34 उ.म.वि कुर्कनालो गोमिया, सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्र सं. 223/224 राजकीयकृत उ. वि. कंजकिरों नावाडीह, सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्र सं. 203/204 राजकीयकृत उ. प्लस टू विद्यालय पेंक नावाडीह, मतदान केंद्र संख्या 226/227 राजकीयकृत गवर्नमेंट सेकेंडरी स्कूल पिपराडीह नावाडीह आदि का निरीक्षण किया।

इस दौरान सीएपीएफ ठहराव स्थल/मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं (एएमएफ) का जायजा लिया। केंद्र परिसर की साफ – सफाई निर्देश दिया। सीएपीएफ ठहराव स्थल वाले विद्यालय भवनों में आवश्यकता अनुरूप अतिरिक्त शौचालय निर्माण कराने को कहा। मतदान केंद्रों में बिजली, पंखा, पर्याप्त रौशनी के लिए लाइट, पानी, रैंप आदि को देखा। जहां थोड़ी बहुत मरम्मति की आवश्यकता है, उसे दुरूस्त करने को लेकर निर्देश संबंधित पंचायत के मुखिया, विद्यालय प्रधानाध्यापक, बीडीओ – सीओ आदि को दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदान केंद्र भ्रमण के दौरान संबंधित केंद्र के बीएलओ से भी संवाद किया। उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर रात्रि चौपाल एवं अन्य गतिविधि आयोजित करने, बैग (BAG) को सक्रिय करने को कहा। वहीं, पंचायत के मुखिया/वार्ड सदस्य को मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने की बात कहीं। जिले का जो मतदान प्रतिशत कम हैं, उसमें सुधार लाने की आवश्यकता है। सामूहिक प्रयास से ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने मतदान दिवस के पूर्व एवं मतदान दिवस को मतदान कर्मियों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश माता समिति के सदस्यों को दिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!