Bokaro: रामनवमी पर्व को लेकर किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो,विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी ऐतिहात बरत रही है। शनिवार शाम को उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज स्वर्गियारी ने विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ चास अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों/नगर निगम क्षेत्र/बी.एस.सिटी क्षेत्र आदि का दौरा किया।द्वय पदाधिकारियों ने क्रमवार चास अनुमंडल क्षेत्र के बारी कोऑपरेटिव, माराफाड़ी, ऋतुडीह, सिवानडीह, नया मोड़, राम मंदिर, सेक्टर वन सी, गौस नगर, भर्रा, चीरा – चास, सेक्टर 05, सेक्टर 08, राय चौक, हरला, सेक्टर 09 बी,अंबेडकर नगर, बसंती मोड़ आदि इलाकों का दौरा किया।
इस दौरान डीसी-एसपी ने विभिन्न अखाड़ा समिति के अध्यक्ष/सचिव, स्थानीय लोगों, विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ संवाद किया। पर्व को लेकर तैयारी, जुलूस निकलने का समय आदि के संबंध में जानकारी ली। आपसी भाई-चारे के साथ रामनवमी का पर्व मनाने का अपील किया। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत अपने थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी आदि को सूचित करने को कहा। प्रशासन अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
उपायुक्त विजया जाधव ने सभी अखाड़ा समितियों को जुलूस ससमय निकालने एवं समापन की बात कहीं। जिले में चिन्हित सभी स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी आप सबों के सहयोग के लिए हैं,आप सभी भी प्रशासन का सहयोग करेंगे।
उन्होंने स्थानीय दुकानदारों/होटल संचालकों से अपने – अपने दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं उसका फीड स्थानीय थाना में उपलब्ध कराने को कहा। ताकि विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भी निगरानी की जा सकें।
दौरा क्रम में विभिन्न वर्गों के स्थानीय लोगों/अखाड़ा समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त कराया कि सभी प्रशासन के साथ खड़ें है, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में जिले में रामनवमी का पर्व संपन्न होगा।
द्वय पदाधिकारियों ने माराफाड़ी थाना क्षेत्र के सीवनडीह स्थित मिनी कंट्रोल रूम का भी जायाजा लिया। प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों/दंडाधिकारियों को दिए गए दायित्वों का सही से निर्वाहन करने, क्षेत्र अंतर्गत जारी सभी निर्देशों का अनुपालन हो/उसकी निगरानी सुनिश्चित करने, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस टीम से लगातार संपर्क में रहने आदि का निर्देश दिया। मौके पर डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढ़ांडा आदि उपस्थित थे।