Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) की मोर्चरी में पिछले तीन दिनों से ठेका मजदूर बाबू राम सोरेन का शव पड़ा हुआ है। बाबू राम सोरेन, बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एसएमएस विभाग में ठेका कंपनी शैलजा इंटरप्राइजेज के तहत कार्यरत थे। 27 नवंबर को काम के दौरान हुए हादसे में घायल होने के बाद 13 दिसंबर को उनका निधन हो गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है।
झामुमो ने प्रबंधन पर लगाए लापरवाही के आरोप
झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन और ठेका कंपनी ने अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। उन्होंने प्रबंधन के तानाशाही रवैये की निंदा करते हुए कहा कि मृतक के परिजन न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, महानगर अध्यक्ष मंटू यादव और अन्य नेताओं ने एकजुट होकर मृतक के परिवार को सहयोग देने का आश्वासन दिया है।
24 घंटे का अल्टीमेटम
झामुमो नेताओं ने बीएसएल प्रबंधन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं, तो उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा। झामुमो ने कहा कि पार्टी इस मामले में पूरी मजबूती से मृतक के परिजनों के साथ खड़ी है।